Lucknow University: 34 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, ये रहा पैकेज

April 12, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में फिर से 31 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों—विप्रो, सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी, जारो एजुकेशन, एकेडेमोर और उम्मीद संस्था में हुआ है.

प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि जारो एजुकेशन कंपनी में बी.टेक की छात्रा नेहा चौधरी का चयन बिज़नेस डेवलपर के पद पर 8.58 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। तो दूसरी ओर विप्रो कंपनी में बीसीए के छात्र सकलैन अब्बास जैदी, बीबीए के छात्र हर्षित मिश्रा, एमबीए की छात्रा तनिष्का मिश्रा तथा बीकॉम की छात्रा आरुषि सिंह का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेज़ेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ।

एकेडेमोर कंपनी में बी.टेक के 21 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

मनीषा वर्मा, सौम्या सिंह, तुषार सक्सेना, उत्सव सचान, आदित्य गुप्ता, धनिष्ठा गुप्ता, निदा परवीन, अक्षिता श्रीवास्तव, अंशिका सिंह तोमर, अनुरुद्ध सिंह, अर्पिता वर्मा, आशुतोष कुमार गुप्ता, नैंसी राज, निश्चय पटेल, रिया श्री गुप्ता, हर्षिनी सक्सेना, प्रियांश पाल, अखंड सिंह राठौर, जाग्रित प्रताप सिंह, अमरेन्द्र मणि तथा कु. वरिशा अंसारी—तथा बीसीए के चार छात्र—प्रत्युष गुप्ता, अभय राज सिंह, अमिता शर्मा एवं दिवाकर गुप्ता—का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ एवं सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी कंपनी में बी.टेक के छात्र जुनैद ख़ान का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 3.60 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग के 3 छात्रों का चयन उम्मीद संस्था में हुआ है। इनमें गौरी वर्मा एवं शिवम शर्मा का चयन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर ₹2.4 लाख वार्षिक पैकेज, जबकि खुशबू सिंह का चयन काउंसलर के पद पर अधिकतम ₹2 लाख वार्षिक पैकेज पर किया गया है.

कुलपति ने दिया आशीर्वाद

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है। इसी के साथ ही कुलपति ने कहा है कि “यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और संकल्प का प्रमाण है। हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर लखनऊ विश्वविद्यालय की पहचान को और भी गौरवान्वित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल ले जा रहा था लड़का…फिर हुआ ये-VIDEO