Lucknow University: इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कही ये बात
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपने 104वें स्थापना दिवस सप्ताह का भव्य आयोजन किया था। जो 19 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक चला। इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह में काव्य पाठ, भाषण, गायन, नृत्य, फैशन शो, नाटक, फोटोग्राफी और वर्चुअल टूर जैसी विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आज, संस्कृतिकी सम्मान समारोह का आयोजन संस्कृतिकी निदेशक प्रो. अंचल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें स्थापना दिवस सप्ताह में योगदान देने वाले विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित हुआ, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में प्रो. नलिनी पांडे (प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस) और प्रो. संगीता साहू (निदेशक, आईक्यूएसी) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। दोनों गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों के समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके बाद पारंपरिक स्वागत एवं दीप प्रज्वलन किया गया, जो शुभारंभ का प्रतीक था। इसके बाद, विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे कार्यक्रम का माहौल उल्लासपूर्ण बना दिया।
इस मौके पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी संस्थान की आधारशिला होते हैं, और उनके बिना कोई भी संस्थान संचालित नहीं हो सकता। लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्तमान में 23,000 विद्यार्थी नामांकित हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जो यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक, रचनात्मक और सामाजिक विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल अकादमिक बल्कि खेलकूद में भी अपनी छाप छोड़ी है। विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने पहली बार नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और उपविजेता रही।
इसके अलावा, प्रो. राय ने माता-पिता की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया, जिन्होंने विद्यार्थियों के जीवन और उनकी उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, माता-पिता को इस समारोह में आमंत्रित किया गया, ताकि वे भी अपने बच्चों की उपलब्धियों का हिस्सा बन सकें। बता दें कि आज के कार्यक्रम में कुल लगभग 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित विद्यार्थियों की सूची
इस समारोह में कुल 64 प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन) प्रदान किए गए, जिन्होंने स्थापना दिवस सप्ताह के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मानित विद्यार्थियों में श्रेया मिश्रा, लक्ष्मी त्रिपाठी, अंकित कुमार यादव, अंशिका पांडे, माल्या सिंह (बीए सेमेस्टर II), शिवांगी सिंह (बीए सेमेस्टर I, बैकस्टेज टीम) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, 7 विद्यार्थियों के नृत्य समूह (सौम्या अग्रहरी, साक्षी यादव, प्रज्ञा सिंह आदि) को भी सम्मानित किया गया।
अन्य सम्मानित टीमों में शामिल
5 स्वयंसेवक जिन्होंने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फोटोग्राफी टीम के 7 सदस्य (शिवम सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, मनु अग्रवाल आदि)।
एनसीसी कैडेट टीम के 50 विद्यार्थी (राज, अंशिका सिंह, भूमिका गुप्ता आदि)।
डॉ. गरिमा फाउंडेशन डे बैंड के 15 विद्यार्थी (नंदिनी सहाई, शश्वत दीक्षित आदि)।
रस्साकशी प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागी (अंशिका पाल, लक्ष्मी आदि)।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और आयोजन समिति
यह सम्मान समारोह संस्कृतिकी निदेशक प्रो. अंचल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसके अंत में सामूहिक फोटोग्राफी सत्र हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, संस्कृतिकी आयोजन समिति के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्वागत नृत्य (स्वागत नृत्य) प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद मासी अलहम, अभिनयश्यम और सर्वज्ञ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और कला कौशल की झलक देखने को मिली।
यह आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा का प्रमाण है, जो विद्यार्थियों में प्रतिभा, रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार को बढ़ावा देता है।
ये भी पढ़ें-इंजीनियर ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग…उसकी कहानी सुन पुलिस भी रह गई हक्का-बक्का-Video