Lucknow University: इस योजना के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय को मिल रहे हैं 100 कम्पयूटर, कुलपति ने कही ये बात

April 15, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: पीएम उषा स्कीम के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय को लगभग सौ कंप्यूटर मिल रहे हैं. इसका उपयोग छात्रों के कौशल विकास के लिए किया जाएगा।

इसको लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि इसके पहले विश्वविद्यालय में जो पुराने कंप्यूटर हैं, जो अब हमारे स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए बहुत उपयोगी नहीं रह गए हैं, ऐसे कंप्यूटर को चिह्नित करके, मरम्मत कराया जाएगा और फिर उनको वर्किंग बनाकर 100 से ज्यादा कंप्यूटर राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रेरणा से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

इससे उन आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो छोटे-छोटे बच्चे हैं उनको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज प्राप्त हो सके और हमारा जो यह कंप्यूटर है वह भी आगे काम आ सके। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों द्वारा उपरोक्त कंप्यूटरों को मरम्मत करके, काम करने योग्य बना करके वितरित किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

इससे पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व में कई बार कुलाधिपति की प्रेरणा से आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के उपयोग के लिए किट (खिलौने और पुस्तकें) उपलब्ध करा चुका है। इसी प्रकार टी बी संक्रमित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराना हो अथवा गांव को गोद लेना, लखनऊ विश्वविद्यालय इन प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहता है।

ये भी पढ़ें-Akshay Tritiya: पितृ दोष दूर करने के लिए अक्षय तृतीया पर दान करें ये सब…