Akshay Tritiya: पितृ दोष दूर करने के लिए अक्षय तृतीया पर दान करें ये सब…

April 15, 2025 by No Comments

Share News

Akshay Tritiya: सनातन धर्म के मुताबिक अक्षय तृतीया हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस बार ये तिथि 30 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन को बहुत ही शुभ और फलकारी माना जाता है. इसे अबूझ मुहूर्त मानते हुए नई चीजों, खासकर सोने की लोग खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि सोने की खरीदारी करने से साल भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

अक्षय तृतीया को लेकर मान्यता है कि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है. इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. शास्त्रों में कहा गया है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए अच्छे कामों का फल कभी खत्म नहीं होता क्योंकि अक्षय का अर्थ है जिसका कभी क्षय न हो, यानी कभी नष्ट न होना. इसलिए यह दिन बहुत खास माना जाता है। इस दिन दान-पुण्य करने से इसका फल भी अक्षय हो जाता है. यानी इस दिन किया गया दान कभी भी नष्ट नहीं होता.

आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए भी कार्य किया जाता है. पूर्वजों की आत्मा को तृप्त करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं.

करें ये उपाय

अक्षय तृतीया पर चप्पल और छाता भी दान किया जा सकता है. अगर कोई तपती जमीन पर नंगे पांव चलता है या धूप में जाता दिखाई दे तो उसे एक जोड़ी चप्पल या एक छाता दान कर दें. इससे शनि भी खुश होते हैं और पितर भी प्रसन्न होते हैं.

इस दिन गुड़, शक्कर और ताजे फल आदि भी दान कर सकते हैं. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

अक्षय तृतीया के दिन जल का कलश दान करना चाहिए. तांबे, पीतल या मिट्टी के कलश में ठंडा जल भरने के बाद उसमें तुलसी, गुड़ या चंदन की कुछ बूंदें डाल दें और फिर इसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह केवल पानी नहीं है। मान्यता है कि ऐसा करने से तपती आत्माओं को राहत मिलती है.

अक्षय तृतीया पर सफेद वस्तुओं का भी दान किया जा सकता है. यानी दही, चीनी, चावल या सफेद कपड़ा दान कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं.

इस दिन सात अनाजों-सत्तू, चना, गेहूं, चावल, जौ, मक्का और मूंग आदि का दान कर सकते हैं। इसे किसी भी जरूरतमंद को दान करें. सात अनाजों का दान करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।

ये भी पढ़ें-पादरी ने किया नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, गिरफ्तारी के दौरान दिखा मुस्कुराता हुआ-Video