Lucknow University: छात्र आतिफ नईम का 25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट; 9 अन्य छात्रों का इस कंपनी में हुआ चयन
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के छात्र मोहम्मद आतिफ़ नईम का प्लेसमेंट विश्व की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक अमेज़न कंपनी में 25 लाख प्रतिवर्ष (CTC) के पैकेज पर हुआ है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के सिंह ने चयनित छात्र को बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा, “यह सफलता छात्र आतिफ नईम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे और उच्चतम लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत करेंगे।” अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के सिंह ने कहा कि आतिफ़ की उपलब्धि संकाय के छात्रों में आत्मविश्वास और प्रोत्साहन का संचार करेगी।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के 2022 बैच के छात्र आतिफ नईम ने अमेज़न कंपनी के रिक्रूटमेंट प्रोसेस के दो टेक्निकल राउंड एवं मैनेजरियल राउंड को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया। कंपनी ने छात्र को क्लॉड सपोर्ट एसोसिएट के पद पर 25 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का लगातार प्लेसमेंट जारी है. इसी क्रम में हाल ही में अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के 9 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में हुआ. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि टीसीएस कंपनी में बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के 6 छात्रों (आनंद अग्रवाल, अक्षिता सिंह, हर्ष उपाध्याय, शानवी जायसवाल, आलोक तिवारी, विकास कश्यप), इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की एक छात्रा शुभ्रा शुक्ला और एमसीए के 2 छात्रों (सुमित कुमार एवं आकांक्षा राय) का चयन हुआ है. कंपनी ने छात्र आनंद अग्रवाल को सिस्टम इंजीनियर के पद पर सात लाख प्रतिवर्ष का पैकेज एवं शेष छात्रों को असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 3.36 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है.