Lucknow University: शोध छात्र मयंक शुक्ला ने विश्वविद्यालय का बढ़ाया मान…UPSC की इस परीक्षा में देश भर में प्राप्त की पांचवीं रैंक
Lucknow University: छात्र मयंक शुक्ला, जो कि प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ला के मार्गदर्शन में भौतिकी विभाग में शोध कार्य कर रहे हैं, ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भूभौतिकी वैज्ञानिक परीक्षा में पूरे भारत में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि मयंक के कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मयंक ने इससे पूर्व नेट-जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर उच्च स्थान प्राप्त किया था।
मयंक शुक्ला ने अपनी शिक्षा और शोध में उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है और उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को, शिक्षकों को और लखनऊ विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे शैक्षिक समुदाय में भी एक सकारात्मक संदेश भेजा है । उनकी इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि यदि लगन और सच्ची मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। मयंक को उनकी शानदार सफलता के लिए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय तथा विभाग के सभी शिक्षकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग से चयनित छात्र
Akshat Srivastava AIR 15
Deepshikha Dutta, AIR 8
Abhishek Maurya
Saumya Soni
Pragati Gautam
Nandita Singh
Gaurav Singh (B.Sc. LU)
Hydrogeologist
Mahima Verma