Lucknow University: एचसीएल टेक, कोलैबरा और इंडियामार्ट कंपनी में प्लेसमेंट के लिए छात्रों के लिए सुनहरा मौका, इस लिंक पर जल्द करें आवेदन
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा 2025 बैच के छात्रों के लिए एचसीएल टेक, कोलैबरा और इंडियामार्ट कंपनी में प्लेसमेंट के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा.
केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एचसीएलटेक में बीसीए, बीबीए बी.कॉम, बी.कॉम (हॉनर्स), बी.ए और बी.एससी के वो छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनके 10वीं, 12वीं और स्नातक तक न्यूनतम 60% अंक हों और कोई बैकलॉग या वर्ष का अंतराल न हो। इस पद के लिए ग्रेजुएट ट्रेनी के प्रोफाइल पर चयनित छात्रों को ₹2.4 लाख प्रतिवर्ष का वेतन मिलेगा।
आवेदन के लिए लिंक 1 https://freshers.hcltech.com और लिंक 2 https://forms.gle/CfVpkNzAQ6xuv5sZ8 पर जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
कोलैबरा कंपनी के लिए स्नातक और परास्नातक के 2025 बैच के छात्र, एसोसिएट टैलेंट स्पेशलिस्ट पद के लिए, दिए गए लिंक ttps://forms.gle/5dD5FwG5REzhk3vd9 पर जाकर आवेदन कर सकते है, चयनित छात्रों को 3.6 लाख प्रतिवर्ष का वेतन दिया जाएगा।
तो वही इंडियामार्ट कंपनी में एमबीए 2025 में पास होने वाले छात्र एग्जीक्यूटिव (क्लाइंट सर्विस) और एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड सर्विस) पद पर चार लाख प्रति वर्ष के पैकेज के लिए छात्र इस लिंक पर जाकर https://forms.gle/FDVMeA8NywL3vaBr7 पंजीकरण कर सकते हैं. सभी इच्छुक छात्र तीनो कम्पनियों में 17 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के साथ मिलकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और ओएसडी आईएमएस प्रोफेसर विनीता काचर के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। दूसरे दिन भाग लेने वाली कंपनियों में एंटल इंटरनेशनल नेटवर्क, स्पीडस्कोडा, वी ई न्यूज, एके इंफ्रा, शाजिर ओरिएंटल कंसल्टेंट्स, उमंगोट सोलर, बीटीएक्स इंडिया एडवरटाइजिंग शामिल हैं।
15 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 11+ भर्ती कंपनियों ने भाग लिया। भाग लेने वाली कंपनियों में ऑटोमोबाइल फर्म, अंतर्राष्ट्रीय भर्ती फर्म और विपणन और बिक्री कंपनियों ने भाग लिया। भर्तीकर्ताओं द्वारा अंतिम चयन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। छात्र प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनियों की साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक थे। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. अमिताभ, सौरव, डॉ. उरूज, डॉ. नेहा, डॉ. प्रियंका एवं डॉ. विवेकानन्द द्वारा किया गया।