MahaKumbh-2025: पर्यावरण कुंभ मित्र बने लखनऊ विश्वविद्यालय के ये छात्र…मेले में आने वालों को करेंगे जागरुक

January 10, 2025 by No Comments

Share News

MahaKumbh-2025: आज शिक्षा संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण कुंभ मित्र के रूप में नामित छात्रों को संकायाध्यक्ष प्रो० दिनेश कुमार और पर्यावरण नोडल ऑफिसर डॉ० हेमेंद्र कुमार सिंह द्वारा ‘एक थाली- एक थैला’ अभियान के तहत प्रयागराज प्रस्थान हेतु हरी झंडी दिखाई गई।

इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और मां गंगा के घाटों को स्वच्छ बनाए रखने हेतु पर्यावरण कुंभ मित्र के रूप में अपना योगदान प्रदान करना है। कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है।

यहाँ कुछ बिंदु दिए गए हैं जो कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हैं

कुंभ मेले में प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए कई पहल की जाती हैं। इसमें प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपड़े की थैलियों का उपयोग और प्लास्टिक की बोतलों के बजाय मिट्टी के बर्तनों का उपयोग शामिल है।

कुंभ मेले में जल संचयन और पुनर्चक्रण पर भी ध्यान दिया जाता है। इसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली की स्थापना और जल पुनर्चक्रण संयंत्रों का उपयोग शामिल है।

कुंभ मेले में ऊर्जा की बचत के लिए भी कई उपाय किए जाते हैं। इसमें एलईडी बल्बों का उपयोग और सौर ऊर्जा पैनलों की स्थापना शामिल है।

कुंभ मेले में अपशिष्ट प्रबंधन भी एक महत्वपूर्ण विषय है। इसमें अपशिष्ट को अलग करने, रिसाइकल करने और निपटाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं।

इन सभी प्रयासों से कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है और यह एक स्वच्छ और हरित आयोजन बन जाता है।

पर्यावरण कुंभ मित्र के रूप में नामित छात्रों में सिकंदर कुमार, सौरभ कुमार गुप्ता, समर सिंह यादव, आकाश यादव, आदर्श कुमार सिंह, आर्यन शर्मा, गौरव यादव आदि पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने हेतु भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Health: सर्दी में अगर मिल रहे हैं ये 7 संकेत…न करें इग्नोर; हार्ट की हो सकती है गम्भीर बीमारी