Lucknow University: आयोध्या श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ ये कार्यक्रम 

January 22, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने अयोध्या श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा दिवस की पहली वर्षगांठ को भक्तिपूर्ण सुंदर कांड के साथ भव्य एवं भक्ति के साथ मनाया गया, जो भक्ति और एकता की भावना को दर्शाता है।

समारोह के हिस्से के रूप में, विश्वविद्यालय के सभी आठ लड़कों के छात्रावासों ने संयुक्त रूप से मुख्य परिसर में महबूदाबाद छात्रावास में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया। इसके साथ ही, कैलाश हॉल, निवेदिता हॉल, गोल्डन जुबली हाल, तिलक हॉल सहित गर्ल्स हॉस्टल ने भी अपने-अपने परिसर में सुंदर कांड पाठ समारोह द्वारा श्री रामलला के चरणों में भक्ति निवेदन किया।

श्रद्धा और भक्ति के वातावरण से परिपूर्ण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के संरक्षण में आयोजित किये गये। चीफ प्रोवोस्ट अनूप कुमार सिंह महमूदाबाद हॉल के प्रोवोस्ट प्रोफेसर ओ.पी. शुक्ला ने अपनी समर्पित टीम के साथ इन कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह को संस्कृतिकी के निदेशक प्रोफेसर अंचल  श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक बोर्ड संस्कृतिकी की पहल पर भव्य रूप से किया गया।

कुलपति ने कहा कि ये समारोह न केवल विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुए बल्कि इसके छात्रों और कर्मचारियों की सामूहिक भावना के प्रमाण के रूप में भी काम किया। प्रो. मनुका खन्ना, प्रति कुलपति सहित संपूर्ण विश्वविद्यालय समुदाय, प्रो वी.के. शर्मा, डीन छात्र कल्याण, सभी प्रोवोस्ट, शिक्षक, छात्र और कर्मचारी अपनी श्रद्धा अर्पित करने और राम लला स्थापना और प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव  मनाने के लिए एक साथ आए। आरती एवं प्रसाद वितरण से इस समारोह का समापन हुआ।

ये भी पढ़ें-सूट-बूट में स्टंट कर रहे छात्रों के इज्जत की लगी वाट, तेज रफ्तार थार की छत से गिरे मुंह भरा-Video