Lucknow: पहले स्कूटी को मारी टक्कर फिर बोनट में फँसाकर घसीटा 1 किमी तक…तेज रफ्तार कार से निकलती चिंगारी देख राहगीर सहमे-Video
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और रुकने के बजाए और तेज स्पीड में भागने लगी. इस दौरान कार की बोनट में स्कूटी फंस रही और करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए चली गई. ये घटना कल सामने आई थी जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार वाले की ये हरकत देखकर सड़क पर चल रहे अन्य राहगीर सहम गए. हालांकि कई लोगों ने उसे रुकने का इशारा भी किया लेकिन वह नहीं रुका. इसी दौरान किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा किया तब जाकर गाड़ी रुकी। ये घटना लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके से सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर प्रयागराज का रहने वाला चंद्र प्रकाश है।
स्कूटी पर दो युवक सवार थे और दोनो अपने ननिहाल मोहनलालगंज जा रहे थे। कार की टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए लेकिन उनकी स्कूटी कार की बोनट में फंस गई. निर्दयी कार चालक ने टक्कर मारने के बाद कार रोकने के बावजूद कार की स्पीड और तेज कर दी, जिससे बोनट में फंसी स्कूटी से चिंगारी निकलते हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल स्कूटी सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। दोनों को मामूली चोटें आई हैं. दोनों युवकों का कहना है कि जिस तरह से कार वाले ने टक्कर मारी थी, उस हिसाब से हम बाल-बाल बच गए. अगर स्कूटी के साथ ही उसके बोनट में फंस गए होते तो शायद जिंदा भी नहीं होते. उन्होंने कार चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
Car rider hits a Scooter so hard and kept dragging the scooter for half a kilometer
Passerby tried to stop the car driver but he didn’t stopped, PGI Lucknow UP
pic.twitter.com/p6JJnnNuGJ— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 22, 2024
ये भी पढ़ें-Muzaffarnagar: एक प्राइवेट स्कूल में छात्र ने की PTI शिक्षक की पिटाई, ये वजह आई सामने- Video