UP News: इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में इस दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिला यात्री, सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में शनिवार को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को फ्लैग ऑफ कर मार्ग पर रवाना किया गया है। इस मौके पर सीएम योगी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस प्रत्येक शनिवार को नारी शक्ति को मुफ्त यात्रा किये जाने की सुविधा भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुक्रम में मंडलायुक्त/अध्यक्ष सिटी ट्रांसपोर्ट डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में 16.11.2024 को समय 11.20 बजे 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन किया गया। जो 1090 चौराहा से समता मूलक चौराहा-ताज होटल, यूपी दर्शन पार्क, अम्बेडकर पार्क, 1190 चौराहा – फन माल-लोहिया अस्पताल इंदिरा गाधी प्रतिष्ठान इकाना स्टेडियम प्लासियों माल- लूलू माल- ट्रांसपोर्ट नगर-एयर पोर्ट मोड से वापसी, 1090 चौराहे तक संचालित की गयी।
बस में 26 महिला यात्रियों ने निशुल्क यात्रा का लाभ प्राप्त किया। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को निर्देशित किया कि नगरीय परिवहन निदेशालय एवं टूरिज्म विभाग से समन्वय स्थापित कर नगर भ्रमण के लिए प्रातः 8.00 बजे से 2 बजे तक प्रमुख नगरीय स्थलों का भ्रमण एवं सायं 5.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक शामे अवध भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर संचालन का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।