4 बच्चे पैदा करने पर ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख का इनाम…भरे मंच पर ये क्या बोल गए मंत्री जी!-Video

January 13, 2025 by No Comments

Share News

Vishnu Rajoria Viral Video: मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री के दर्जा प्राप्त ब्राह्मण समाज के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया के एक बयान ने राजनीति के अखाड़े में भूचाल ला दिया है. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के नव विवाहित जोड़े यदि 4 बच्चे पैदा करते हैं, तो हम उन्हें एक लाख रुपए का इनाम देंगे.

इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ब्राह्मण समाज के युवाओं को कम से कम 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए नहीं तो विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर सकते हैं. उनके इस बयान के बाद से ही मध्य प्रदेश के बाद से ही पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है. उनके इस बयान का कांग्रेस ने विरोध किया है तो वहीं तो वहीं उनकी खुद की पार्टी यानी भाजपा ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है.

मुझे युवाओं से उम्मीद है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर में रविवार को सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इस दौरान परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया मंच से सभी को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि “विधर्मियों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि हमने काफी हद तक अपने परिवारों पर ध्यान देना बंद कर दिया है. मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं. हम बुजुर्ग लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. युवा ध्यान से सुनिए, आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन आजकल के युवा जिंदगी में सेटल होने के बाद एक बच्चा करके रुक जाते हैं. वो ज्यादा बच्चे नहीं चाहते. इससे आने वाले समय में समस्याएं हो सकती हैं. मैं आपसे अपील करता हूं आपके पास कम से कम 4 संतानें तो होनी ही चाहिए.”

महंगाई में किसी तरह से गुजारा करो

नेता विष्णु राजोरिया ने भाषण देते हुए आगे कहा कि, आज की पीढ़ी यानी युवा अक्सर कहती रहती है कि पढ़ाई महंगी हो गई है, लेकिन मैं आपसे एक गुजारिश करता हूं. आप इस महंगाई में किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहना. नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्जा कर लेंगे.

भाजपा ने कही ये बात

विष्णु राजोरिया के इस बयान के बाद से उनकी अपनी ही पार्टी यानी भाजपा मुंह छिपाते फिर रही है. यहां तक कि उनके इस बयान से ही किनारा कर लिया है. फिलहाल उनके बयान को लेकर भाजपा ने कहा है कि बीजेपी सरकार नियमों और संविधान के मुताबिक काम करती है. सरकार का मानना है कि कम या ज्यादा बच्चे पैदा करना माता-पिता का फैसला होता है. पार्टी के इससे कोइ लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कही ये बात

मालूम हो कि मंत्री के इस बयान के बाद से मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया को अपनी बातों पर फिर से विचार करने की सलाह दी है. इसी के साथ ही कहा कि वह एक विद्वान व्यक्ति हैं. मेरे दोस्त भी हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जनसंख्या वृद्धि आज दुनिया की बड़ी समस्याओं में से एक है. जितने कम बच्चे होंगे, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना उतना ही आसान होगा.

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Best Wishes: खिचड़ी के साथ…मिठास की फुहार…”, मकर संक्रांति पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को बधाई