बेहद शर्मनाक- दांत से काटा प्राइवेट… और फिर सिर पटक दिया दीवार पर…5 साल की बच्ची से रेप, लगाए गए 28 टांके
MP News: देश के तमाम हिस्सों से रेप और छेड़छाड़ की भयानक घटनाएं लगातार सामने आ रही है जो कि महिलाओं के लिए चिंता का विषय बन गई है. ताजा खबर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है. यहां एक किशोर ने शराब के नशे में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर खंडहर में ले गया और उसकी पिटाई की. इसके बाद दांतो से प्राइवेट पार्ट काटने के बाद बच्ची के सिर को दीवार पर कई बार पटक दिया और रेप की घटना को अंजाम दिया.
जब आरोपी को लगा कि बच्ची मर गई है तो उसे छोड़कर भाग गया. बच्ची को जब होश आया तो वो चीखने-चिल्लाने लगी. इसके बाद मौके पर लोग इकठ्ठे हो गए और बच्ची को तुरंत पास के अस्पलात में भर्ती कराया.
इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए बच्ची को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी की हैवानियत इसी से पता चलती है कि बच्ची के जननांग और मलद्वार बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गए थे. यहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची का एक बड़ा ऑपरेशन किया है और 28 टांके लगाए गए हैं और बड़ी मुश्किल से बच्ची की जान बचाई गई है.
बच्ची के पेट पर बनाया गया मल द्वार
डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन करते हुए बच्ची के पेट पर अस्थाई रूप से मल द्वार बना दिया है ताकि बच्ची को परेशानी न हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची का ऑपरेशन इतना कठिन था कि 2 घंटे से ज्यादा समय तक चला. बच्ची का मलद्वार ठीक होते ही पेट पर बने मल द्वार को हटा दिया जाएगा. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
22 फरवरी को हुई थी घटना
घटना को लेकर पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मामला दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. घटना 22 फरवरी की दोपहर की है. छानबीन में सामने आया है कि आरोपी ने शराब के नशे में पांच साल की मासूम बच्ची को सूने मकान में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया. बाद में जब मासूम बच्ची को होश आया तो उसने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने उसे दांतों से काटा, नाखूनों से नोंचा और बाल पकड़ कर कई बार सिर दीवार में पटका ताकि उसका मौत हो जाए और उसे कोई पहचान न सके.
नाबालिग पर किस कोर्ट में चलेगा केस?
बता दें कि दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी को गांव से ही पकड़ लिया है और वह नाबालिग निकला है. उसकी अंकसूची में उमर 17 साल 10 महीने की है. इस पर अब कोर्ट तय करेगी कि उसका केस किस अदालत में चले. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.