महाकुंभ में रील बनाने के लिए शेख बनकर पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर कूटा-Video

January 23, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश-विदेश से लोग अमृत स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक शेख बनकर मेले में घूम रहा है और एक अन्य वीडियो में लोग उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल युवक अरबी शेख की तरह बनकर घूम रहा था.

उसके साथ दो और युवक थे जो कि उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे थे. वीडियो बनाने वाला पूछता है कि उसे महाकुंभ में कैसा लग रहा है. तो वह कहता है सब बढ़िया है. इसके बाद उसका नाम पूछा जाता है तो उसके साथ चल रहे युवक कहते हैं शेख प्रेमानन्द और फिर कहते हैं कि वह राजस्थान से आए हैं. इतने में ही कुछ साधु उसके पास आते हैं और उसकी पगड़ी हटाकर उसकी जमकर पिटाई करते हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में लोग उसे मारो-मारो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh-2025: माला बेचने वाली मोनालिसा के लिए उसकी आंखें ही बनी मुसीबत…मुंह छिपाकर निकली महाकुंभ से; बड़े पिता ने बताई चौंकाने वाली हकीकत-Video