Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में एक बार फिर से लगी भीषण आग…कई पंडाल जलकर राख; ये वजह आई सामने-Video

February 15, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में एक बार फिर से बड़ी आग लग गई है. आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में अचानक भीषण आग लग गई। प्रशासन का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने तंबू में लगी थी। फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ मेले में सेक्टर 19 के मोरी मार्ग पर आग लगाने सूचना आई है। हालांकि आग लगने की खबर मिलने के तुरंत बाद ही यानी 10 मिनट में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और तुरंत आग पर काबू पाने के लिए जुट गईं. हालांकि तब तक अयोध्या धाम का लवकुश आश्रम जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग शाम 5.45 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के बाद 7वें दिन ही सेक्टर 19 में भीषण आग लगी थी और इस घटना में कई टेंट जलकर खाक हो गए थे. इस घटना में सिलेंडर भी फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी। इससे पहले 9 फरवरी को सेक्टर 9 के कल्पवासी टेंट में सिलेंडर लीक होने से भी आग लग चुकी है। तो वहीं 13 फरवरी को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के दो अलग-अलग जोन में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया था। हालांकि आग लगने की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी. तो वहीं आग की घटना को लेकर महाकुंभ मेला प्रशासन समेत अन्य टीम मौके पर जांच में जुटी हुई हैं.

 

ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग…15 टेंट जलकर राख-Video