Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग…15 टेंट जलकर राख-Video

January 30, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. पहले गीताप्रेस के कैंप में आग लग गई. इसके बाद मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो थे तो वहीं अब आज यानी गुरुवार को एक बार फिर से आग लगने की खबर सामने आई है. मेले के सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई और फिर ये आग इतनी तेजी से फैली कि 15 टेंट को जलाकर राख कर दिया.

अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दोपहर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है. कोई घायल भी नहीं हुआ है. तो वहीं उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि यह टेंट अनधिकृत तौर पर लगाए गए थे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

19 जनवरी को लगी थी आग

बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी की शाम को महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगने से गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी।

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा की चमक गई किस्मत…इस फिल्म में मिला लीड रोल; बड़े डायरेक्टर ने मुलाकात कर किया ये वादा-Video