Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग…15 टेंट जलकर राख-Video
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. पहले गीताप्रेस के कैंप में आग लग गई. इसके बाद मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो थे तो वहीं अब आज यानी गुरुवार को एक बार फिर से आग लगने की खबर सामने आई है. मेले के सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई और फिर ये आग इतनी तेजी से फैली कि 15 टेंट को जलाकर राख कर दिया.
अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दोपहर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है. कोई घायल भी नहीं हुआ है. तो वहीं उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि यह टेंट अनधिकृत तौर पर लगाए गए थे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
योगी जी आपका और आपके प्रशासन का क्या कहना ?
डबल इंजन #planecrash#KumbhStampede #kumbhmela2025 #kumbhamela #kumbh2025 #kumbh #mahakumbh2025 #mahakumbh #mahakumbhmela2025 #Mahakumbh_100Million pic.twitter.com/0lkb7R66kO— WhatsApp Engineer 1.0 (@LOC_bbk) January 30, 2025
19 जनवरी को लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी की शाम को महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगने से गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी।
Once again fire broke out at Mahakumbh Prayagraj in sector 22.
15 tents burned.
0 casualties 0 burns.Fire extinguished, everything is under control.
But the question arises. Who is behind this?
These all incidents must be investigated. Someone is playing a big role from… pic.twitter.com/RnsqwBBz9e
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) January 30, 2025