महाकुंभ के दौरान नाविकों की हुई बम्पर कमाई…45 दिनों में छाप लिए इतने करोड़; सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना-Video

March 4, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो गया है लेकिन इस महाकुंभ में तमाम रिकार्ड कायम किए हैं. महाकुंभ के दौरान करीब 66 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया तो वहीं महाकुंभ में दुकान लगाने वालों की भी बल्ले-बल्ले हो गई. इस दौरान नाविकों ने भी जमकर नोट छापे. इसको लेकर ताजा आंकड़े खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ही दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सीएम योगी ने नाविकों की सक्सेस स्टोरी बताते हुए दावा किया है कि महाकुंभ के दौरान एक नाविक परिवार ने प्रयागराज में 45 दिनों में ₹30 करोड़ की कमाई की है. उन्होंने बताया कि एक नाविक के पास 130 नौकाएं थीं और 45 दिनों में उन्होंने 30 करोड़ रुपये की बचत की. इस तरह से एक नाव ने प्रतिदिन कम से कम 50 से 52 हजार रुपये की कमाई की. इसी के साथ ही सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.

मालूम हो कि प्रयागराज में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हुआ था और लाखों की संख्या में साधु-संत यहां पहुंचे थे. तो वहीं 45 दिन के बाद जब कुंभ सम्पन्न हुआ तो 27 फरवरी को मेला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम ने नाविकों के योगदान की सराहना की था. इसी के साथ ही सीएम ने नाव चालकों के लिए सरकार की ओर से विशेष सुविधा देने की भी बात कही थी. जिसके लिए पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. सरकार नाविकों को नाव के लिए पैसा और 5 लाख रुपए तक बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

यह घोषणा उन्होंने त्रिवेणी संकुल में नाविकों से संवाद के दौरान की थी. 27 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने सबसे पहले नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया था. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नाविकों के लिए नाव उपलब्ध कराने की भी घोषणा की थी. साथ ही कहा था कि इसके लिए पहले नाविकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नाविकों को ना सिर्फ नाव के लिए सीएम फंड से पैसा मिलेगा, बल्कि आयुष भारत योजना के तहत 5 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा. साथ ही ये भी कहा था कि नाव संचालन से जुड़े लोगों को विशेष सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए ट्रेनिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें-हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा सलमान… अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा, मां ने लगाए ये गम्भीर आरोप-Video