Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला प्रयागराज में लेकिन सज रहा है लखनऊ, जानें क्यों?

December 9, 2024 by No Comments

Share News

Mahakumbh Mela 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने महाकुंभ मेला के दृष्टिगत लखनऊ शहर में लाइटिंग, वॉल पेंटिंग्स, साइनेज और हॉर्टिकल्चर कार्य व ब्लैक टॉप की बढोत्तरी आदि साज-सज्जा के कार्यो की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को एकरूपता के साथ करना है साथ ही उच्च गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। इन भव्य आयोजन के माध्यम से प्रयागराज शहर के साथ ही लखनऊ को और सुंदर/आकर्षक बनाया जाये, जिससे बाहर से आये लाखों श्रद्धालु को अच्छे अनुभव की अनुभूति हो ।

मंडलायुक्त ने कहा कि सड़को के सौंदर्यकरण/चौड़ीकरण के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को नया रूप दिया जाए। फुटपाथों का निर्माण व मरमत कार्य किया जाए और सड़क के किनारे सुंदर लाइटिंग लगाई जाए। शहर की दीवारों पर कुंभ मेला के इतिहास और महत्व को दर्शाती कलाकृतियां बनाई जाएं। शहर में नए साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़को व चौराहों पर से अवैध अतिक्रमण हटाते रहे साथ ही बिजली के डेड पोलो को हटाना व झुलते तारो को सही कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। रेलवे और बस स्टैंडों पर पर्याप्त मात्रा में अस्थाई टॉयलेट व पेयजल की भी व्यवस्था कराली जाये।

ये भी पढ़ें-मां रील बनाने के लिए कर रही थी डांस…डेढ़ साल का बच्चा पहुंच गया सड़क पर; दिल दहला देने वाला Video वायरल