मां रील बनाने के लिए कर रही थी डांस…डेढ़ साल का बच्चा पहुंच गया सड़क पर; दिल दहला देने वाला Video वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां किसी गाने पर रील बनाते हुए डांस कर रही है और उसे ये भी खबर नहीं कि उसका छोटा बच्चा कहां है. मां इधर डांस करने में बिजी रही तो उधर करीब डेढ़ साल का बच्चा चलते हुए सड़क पर पहुंच गया.
इतने में एक दूसरा बच्चा आया और महिला को इसकी जानकारी दी. इस पर दौड़ कर महिला ने बच्चे को पकड़ा. अगर जरा सी और देर हो जाती तो कोई भी अनहोनी घटना घट सकती थी. फिलहाल इस वीडियो को देखकर ये साफ जाहिर होता है कि रील और वीडियो बनाने का भूत लोगों पर इस कदर चढ़ गया है कि वे ये भी नहीं जानते कि उनके आस-पास क्या हो रहा है. फिलहाल ये वीडियो कहां से सामने आया है, इसकी जानकारी तो नहीं हो सकी है लेकिन ये वीडियो पूरी दुनिया को सीख दे रहा है.
The mother was making a reel on the phone and the little girl was just about to reach the road, suddenly her son comes and point her out 🫡
pic.twitter.com/QS59ak69Sy— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 9, 2024
ये भी पढ़ें-Unnao: अराजकतत्वों ने तोड़ा शिवलिंग, हिंदूवादी नेता ने की ये मांग- Video