छात्रा हंसते-हंसते दे रही थी भाषण…लेकिन अगले ही पल मौत ने इस तरह मारा झपट्टा-Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि एक छात्रा मंच पर भाषण दे रही है और इस दौरान वह हंस भी रही है तो उसके भाषण को सुनकर अन्य उपस्थित लोग भी हंस रहे हैं लेकिन इसी दौरान वह कुछ उलझन महसूस करती है और उसके चेहरे पर कुछ अलग भाव आते हैं.
इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता कि छात्रा मंच पर ही अचानक गिर पड़ती है और फिर उसकी तरफ अन्य़ लोग दौड़ पड़ते हैं.
यह वीडियो महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के परांडा तालुका से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसजेआरजे शिंदे कॉलेज में विदाई समारोह के दौरान 20 साल की छात्रा वर्षा खरात पूरे जोश के साथ भाषण दे रही थी कि तभी वह मंच पर गिर पड़ती है जबकि कुछ देर पहले ही वह हंसते हुए भाषण दे रही थी और अन्य लोग भी उसकी बात पर ठहाके लगा रहे थे लेकिन अगले ही पल हंसी का माहौल दुखों में बदल जाता है.
मौके पर मौजूद शिक्षक और छात्र दौड़कर उनके पास पहुंचे और तुरंत पास के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस खबर के सामने आते ही छात्रा के परिवार के साथ ही पूरे विद्यालय में मातम पसर गया है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि हमेशा मुस्कुराने वाला छात्रा इस तरह सबको छोड़ कर जा सकती है.
हालांकि अभी छात्रा की मौत की वजह सामने नहीं आ सकी है लेकिन कहा जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक हुआ है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि पिछले कई महीनों में इस तरह की तमाम खबरें सामने आ चुकी हैं. इस तरह की खबरों को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं इस तरह की मौतों से लोगों के मन में एक तरह का डर भी घर कर गया है.
भाषण करता करता कोसळली,
विद्यार्थीनीचा मृत्यू, धाराशीवमधील घटना#Dharashivnews #Viralvideo pic.twitter.com/hABp79JY2x— Gangappa Pujari (@GangappaPujar07) April 5, 2025
ये भी पढ़ें-UP विधानसभा में 12वीं के छात्र ने बता दी दुनिया भर के संविधान की औसत उम्र-Video