MANSOON:उत्तर प्रदेश में 19 जून को पहुंचेगा मानसून, दिल्ली हुई पानी-पानी और अब है यूपी की बारी, जानें सबसे पहले किन क्षेत्रों में होगी बारिश
लखनऊ। इस समय पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहा है। मौसम के उतार-चढ़ाव ने लोगों का जीना और भी मुहाल कर दिया है। गुरुवार को मौसम ने थोड़ी रहम की और लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई, लेकिन उसके बाद निकली तेज धूप ने फिर से लोगों को चिपचिपी गर्मी दे दी। अब तो लोग बस मानसून का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी वालों के लिए एक खुशखबरी है कि 19 जून से मानसून आने वाला है।
मौसम विभाग ने दावा किया है कि आने वाले दो दिनों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल जाएगा। तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को जमकर बारिश होने के बाद यूपी में भी लोगों को जल्द ही राहत मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि जल्द ही कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही हरियाणा की ओर से आकर उत्तर प्रदेश से होते हुए असम समेत अन्य पूर्वी राज्यों की तरफ टर्फ लाइन गुजर रही है। इस दौरान कम दबाव का क्षेत्र होने से प्रदेश में अगले तिी से चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बदली के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं।
पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, बरेली और रामपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है। इसी के साथ पूर्वी प्रदेश के कई हिस्सों में बदली और हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान शाहजहांपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं सबसे कम तापमान मेरठ में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया है। अगर मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों में तापमान घटकर 38 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है। इसी के साथ कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। (फोटो एएनआई से ली गई है)