मुर्हूत चिंतामणि: अगर हफ्ते में इस दिन कटवा रहे हैं बाल, तो समझो कम हो रही है आपकी उम्र, इस दिन दाढ़ी बनाने व नाखून काटने से करें परहेज, जानें क्या है हानि

March 21, 2022 by No Comments

Share News

धर्म-अध्यात्म विशेष। अगर हम जीवन को प्राकृति व शास्त्र के अनुसार करना शुरू कर दें तो शायद हमारे जीवन में आने वाली छोटी-छोटी समस्याएं कम हो जाएं। पर हम ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि हम अपनी सुविधा के अनुसार काम करते रहते हैं। अगर हिंदू परम्परा व शास्त्रों की मानें तो हम अगर शास्त्रों व ज्य़ोतिष के मुताबिक काम करें तो हम अपने जीवन को काफी सुखपूर्वक बना सकते हैं।

विनोद कुमार मिश्रा

फिलहाल इस लेख में हमारे आचार्य, प्राचार्य,बाबा दौलत गिरि संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा आप सभी को मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार बाल व नाखून काटना अथवा कटवाने का मुहूर्त व शुभ दिन बता रहे हैं। इसका पालन कर आप भी अपने जीवन के ग्रह दोषों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोमवार
सोम का संबंध चंद्रमा से है, इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना अथवा कटवाना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है। इसलिए हो सके तो इस दिन नाखून व बाल न कटवाएं।

मंगलवार
मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है। इसलिए कोशिश करें कि इस दिन को इन कार्यों के लिए नजरअंदाज करें।

बुधवार
बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में शुभता रहती है और लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए इसी दिन को इन कार्यों के लिए चुनें।

गुरुवार
गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इसलिए इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है। इसलिए इस दिन इन कार्यों को करने से बचें।

ब्राह्मण संसार संगठन का फाग उत्सव: ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, कहा ब्राह्मण जब एक हो जाते हैं, तो अच्छे-अच्छे परिणाम बदल जाते हैं

शुक्रवार
शुक्र ग्रह को राजसी वैभव का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है। इसलिए इस दिन को भी इन कार्यों के लिए चुन सकते हैं।

शनिवार
शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है, यह जल्दी मृत्यु का कारण माना गया है। इसलिए इस दिन भी बाल कटवाने से बचें।

रविवार
रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

चेतावनी: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। Khabar Sting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-

उत्तर प्रदेश: महिलाओं, बेटियों के लिए नहीं सुरक्षित रहा सार्वजनिक शौचालय, युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी

HOLI WISHES:रंगों के त्योहार में घोलें इन नए शुभकामना संदेशों का मिश्रण और तरोताजा कर दें अपने रिश्तों को

ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को दिया आदेश खत्म करें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, 24 मार्च को नाटो देश का शिखर सम्मेलन, ड्रोन वीडियो जिसमें रूसी सैनिक एक नागरिक को मार रहा है गोली

जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो