NCC: अराजकतत्वों से निपटने को बेटियों ने सीखे कराटे के हर दांव-पेंच
लखनऊ। 19 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा संचालित सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन रविवार को बेटियों ने कराटे के दांवपेच सीखे। ताकि वो समाज के साथ ही खुद को भी सुरक्षित रख सकें। कैडेटों को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण सुबेदार राजेश अधिकारी ने दी। अधिकारि साउथ एशियन कराटे चैंम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं व नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को दैनिक जीवन में काम आने वाली जरूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर शिविर में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया ने लीडरशिप के विषय में जानकारी दी साथ ही उन्हें यह भी बताया कि कैडेट्स जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वह स्वयं व समाज का किस तरीके से नेतृत्व करें जो कि देश हित में हो। ले. आरती सिंह ने व्यक्तित्व विकास के अन्तर्गत जीवन कौशल के दस गुण समझाये ताकि छात्राएं जीवन के हर संघर्ष में खुद को साबित कर सकें। इसके अतिरिक्त ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण का भी अभ्यास कराया गया जिसमें सभी कैडेटों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
अन्य खबरें-
2-SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद
3-MARTYR MAJOR MAYANK VISHNOI: बड़े ही दरियादिल थे मयंक, देखिए क्या-क्या चींजें कर देते थे दान