Pawan Sinha: जानें क्या है आध्यात्मिकता? डॉ पवन सिन्हा ने सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन से दूर रहने की दी सलाह
Pawan Sinha: लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉउंसलिंग और गाइडेंस सेल और हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी के संयुक्त तत्वावधान में एक संवाद का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था ‘अध्यात्म, विज्ञान एवं युवा शक्ति’। इस संवाद के मुख्य अतिथि डॉ पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ रहे।
इस संवाद की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक राय ने की। हैप्पी थिंकिंग लैबोरेट्री की निर्देशिका प्रो. एम. प्रियदर्शिनी ने अतिथियों का स्वागत किया. तो वहीं मुख्य अतिथि ने अध्यात्म और विज्ञान को एक ही बताते हुए उसके कई उदाहरण दिए एवं युवाओं को सुखद और सफल जीवन जीने के लिए सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूर हटकर ध्यान पे फोकस करने की सलाह दी।
को वहीं उद्बोधन के बाद पवन सिन्हा ने सभा में उपस्थित युवाओं के कई प्रश्नों का सारगर्भित उत्तर दिया। संवाद के आयोजन पर कुलपति ने कहा कि ऐसे संवाद का आयोजन युवाओं को सही दिशा निर्देश एवं जीवन में सफलता हासिल करने हेतु कारगर साबित होते हैं।
काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की निदेशिका डॉ वैशाली सक्सेना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि विख्यात प्रो. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ के उद्बोधन ने युवाओं में एक नई चेतना एवं ऊर्जावान बनाने का कार्य किया है और अध्यात्म और विज्ञान की भूमिका के संतुलन पर प्रकाश डाला है। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मनुका खन्ना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर वी.के. शर्मा ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।
ये भी पढ़ें-हिंदू लड़की की फोटो वायरल कर फैज ने की अभद्र टिप्पणी…और टूट गई शादी