Pune Rape Case: निकला था खाना-पानी मांगने, पुलिस ने धर दबोचा…दिलचस्प है पुणे रेप केस के आरोपी की गिरफ्तारी की कहानी-Video
Pune Rape Case: पुणे के बस स्टैंड डिपो में खड़ी एक सरकारी बस में एक महिला से रेप करने के बाद फरार चल रहे आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह अपने ठिकाने से निकल कर खाना व पानी मांगने के लिए निकला था. गिरफ्तार घटना के करीब 72 घंटे बाद हो सकी है. पुणे पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को तड़के शिरूर तहसील से आरोपी को दबोचा है.
बता दें कि आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की 13 टीम, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद ली जारी रही थी. माना जा रहा था कि वह गन्ने के खेतों में छुपा हो सकता है. इसी वजह से पुलिस लगातार खेतों में कैंप भी कर रही थी. उधर आरोपी अपने ठिकाने पर छुपा बैठा था लेकिन पुलिस वहां तक नहीं पहुंच सकी.
Pune Rape accused Dattatray Gade Was arrested By #Pune Crime branch at Today 28 th Feb Morning From Sugarcane Lands in Junad Village.
Who Raped 26 years Old Lady at #SwargateDepot arrested in 2 days NOW NEED STRONGLY JUSTICE #Maharashtra #DattatrayaRamdasGade #punenews| pic.twitter.com/Xiap29lmdH— Omkar Ugale (@Omkarugale2811) February 28, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने पैतृक गांव शिरूर तहसील में धान के खेत में छिपा बैठा था और पुलिस से बचने के लिए उसने कई बार कपड़े बदले और लगातार अपना हुलिया भी बदलता रहा. यही वजह रही कि वह पुलिस को वारदात को अंजाम देने के 72 घंटे तक चकमा देता रहा. पुलिस को वह तब मिला जब वह भूख से तड़पने लगा और खाना मांगने के लिए अपने ‘बिल’ से बाहर निकला.
पुलिस की एक टीम ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे के शिरूर तहसील से आधी रात के करीब 2 बजे पुणे लाकर मेडिकल के लिए भेजा गया है. उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था. हालांकि पुलिस को शक था कि वह अपने गांव में छिपा हो सकता है.
इसीलिए पुलिस उसके गांव में पहुंच गई और फिर पूछताछ में जब ये बता चला कि उसने एक घर में खाना मांगा है तो पुलिस ने गुरुवार को गुनात गांव में ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया. आरोपी की तलाश में 13 टीमें लगी हुई थीं. बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामलों में केस दर्ज है.
🧵 1/6 The Pune rape case involves a 26-year-old woman allegedly raped inside a parked bus at the Swargate depot. The incident has drawn significant media attention, reminiscent of the 2012 Delhi gangrape case. #pune pic.twitter.com/kF21HtGihx
— Incognito news 🥸 (@raj894mandal) February 27, 2025
पहले दीदी कहकर बुलाया फिर किया रेप
बता दें कि 37 साल के हिस्ट्रीशीटर गाडे ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने घर जाने के लिए जब बस स्टैंड में खड़ी थी, तब आरोपी आया उसे दीदी कहकर बुलाया और पूछा कि कहां जाना है. इस पर जब पीड़िता ने उससे कहा कि उसे घर जाना है. इस पर आरोपी ने उसे घर जाने वाली सही गाड़ी दिखाने के बहाने डिपो में एक सूनसान बस में ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया.
गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं. वह एक मामले में 2019 से जमानत में बाहर आया था और तभी से जेल से बाहर चल रहा है. जोन 2 के पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने घटना को लेकर कहा कि ‘महिला बस का इंतजार कर रही थी. वह एक अलग बस में बैठी थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे प्यार से दीदी कहकर बुलाया और फिर उसके घर जाने वाली सही बस बताने के बहाने उसे दूसरी बस में ले गया व रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पीड़िता से बात करते दिखाई दे रहा है.