Pune Rape Case: निकला था खाना-पानी मांगने, पुलिस ने धर दबोचा…दिलचस्प है पुणे रेप केस के आरोपी की गिरफ्तारी की कहानी-Video

February 28, 2025 by No Comments

Share News

Pune Rape Case: पुणे के बस स्टैंड डिपो में खड़ी एक सरकारी बस में एक महिला से रेप करने के बाद फरार चल रहे आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह अपने ठिकाने से निकल कर खाना व पानी मांगने के लिए निकला था. गिरफ्तार घटना के करीब 72 घंटे बाद हो सकी है. पुणे पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को तड़के शिरूर तहसील से आरोपी को दबोचा है.

बता दें कि आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की 13 टीम, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद ली जारी रही थी. माना जा रहा था कि वह गन्ने के खेतों में छुपा हो सकता है. इसी वजह से पुलिस लगातार खेतों में कैंप भी कर रही थी. उधर आरोपी अपने ठिकाने पर छुपा बैठा था लेकिन पुलिस वहां तक नहीं पहुंच सकी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने पैतृक गांव शिरूर तहसील में धान के खेत में छिपा बैठा था और पुलिस से बचने के लिए उसने कई बार कपड़े बदले और लगातार अपना हुलिया भी बदलता रहा. यही वजह रही कि वह पुलिस को वारदात को अंजाम देने के 72 घंटे तक चकमा देता रहा. पुलिस को वह तब मिला जब वह भूख से तड़पने लगा और खाना मांगने के लिए अपने ‘बिल’ से बाहर निकला.

पुलिस की एक टीम ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे के शिरूर तहसील से आधी रात के करीब 2 बजे पुणे लाकर मेडिकल के लिए भेजा गया है. उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था. हालांकि पुलिस को शक था कि वह अपने गांव में छिपा हो सकता है.

इसीलिए पुलिस उसके गांव में पहुंच गई और फिर पूछताछ में जब ये बता चला कि उसने एक घर में खाना मांगा है तो पुलिस ने गुरुवार को गुनात गांव में ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया. आरोपी की तलाश में 13 टीमें लगी हुई थीं. बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामलों में केस दर्ज है.

पहले दीदी कहकर बुलाया फिर किया रेप

बता दें कि 37 साल के हिस्ट्रीशीटर गाडे ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने घर जाने के लिए जब बस स्टैंड में खड़ी थी, तब आरोपी आया उसे दीदी कहकर बुलाया और पूछा कि कहां जाना है. इस पर जब पीड़िता ने उससे कहा कि उसे घर जाना है. इस पर आरोपी ने उसे घर जाने वाली सही गाड़ी दिखाने के बहाने डिपो में एक सूनसान बस में ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया.

गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं. वह एक मामले में 2019 से जमानत में बाहर आया था और तभी से जेल से बाहर चल रहा है. जोन 2 के पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने घटना को लेकर कहा कि ‘महिला बस का इंतजार कर रही थी. वह एक अलग बस में बैठी थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे प्यार से दीदी कहकर बुलाया और फिर उसके घर जाने वाली सही बस बताने के बहाने उसे दूसरी बस में ले गया व रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पीड़िता से बात करते दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-कलयुगी बेटी ने सगी मां को थप्पड़ों से पीटा…काट लिया पैर, दर्द से छटपटाती रही बुजुर्ग महिला; कलेजा चीर देने वाला Video वायरल