देवी गंगा बन मंच पर उतरीं… और बन गईं ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’, जानें कौन हैं रचेल गुप्ता? इस खिताब को जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला-Video

October 28, 2024 by No Comments

Share News

Rachel Gupta: भारत की रचेल गुप्ता (Rachel Gupta) ने ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल-2024’ (Miss Grand International 2024) का खिताब जीतने के साथ ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी कर ली है. दरअसल वह ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं. बता दें कि कंपीटीशन थाईलैंड में आयोजित हुआ था जिसमें 70 देशों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता को साल 2013 में शुरू किया गया.

बता दें कि ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ की अनाउंसमेंट 25 अक्टूबर को हुई थी जिसमें रचेल गुप्ता विजेता रहीं. रचेल 20 साल की हैं. इस तरह से 11 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ का खिताब अपने नाम कर ही लिया. रचेल को पिछले साल ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ विनर रहीं लुसियाना फस्टर ने ताज पहनाया.

रचेल गुप्ता ने इस जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ के स्टेज से अपनी तस्वीरें शेयर की है और लिखा- ‘हमने ये कर लिया! हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीता. हर मैदान फतेह. मुझ पर भरोसा करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं वादा करती हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगी. मैं ऐसी रानी बनने का वादा करती हूं जिसका एम्पायर आप हमेशा याद रखेंगे.’ बता दें कि ये प्रतियोगिता थाईलैंड में हुई है. रचेल गुप्ता जहां विनर रहीं तो वहीं फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपिजा को फर्स्ट रनर-अप रहीं. इसके अलावा म्यांमार की एक कंटेस्टेंट सेकेंड रनर-अप बनीं.

जानें कौन हैं रचेल गुप्ता?

रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. वह एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वो एक उद्यमी भी हैं. बता दें कि रचेल गुप्ता पहले भी कई ब्यूटी पीजेंट हासिल कर चुकी हैं. इससे पहले साल 2022 में वह ‘मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ रह चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रचेल के 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. तो वहीं इस खिताब को पाने के बाद उनके फॉलोवर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं इस बार रेचल ने विनर का ताज हासिल करने से पहले पेजेंट के दौरान हुई सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड में भी जीत हासिल की थी. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 60 सुंदरियों को पीछे छोड़ा था तो वहीं उनके साथ ही पोलैंड की वेरोनिका नोवाक भी विनर रही थीं.

देवी गंगा बन उतरीं मंच पर

बता दें कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के नेशनल कॉस्टयूम राउंड में रेचल गुप्ता ने देवी गंगा का अवतार रखकर खुद को मंच पर इस तरह से प्रजेंट किया कि इस प्रतियोगिता में जीत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और उन्होंने जीत हासिल कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेचल की इस ड्रेस का स्केच उनकी डिजाइनर दोस्त तान्या कोंटाला ने बनाया था. हालांकि इस ड्रेस को थाईलैंड के डिजाइनर अकराच फुसनफेंग ने ही डिजाइन किया और इंडियन कॉस्ट्यूम की तरह बना दिया. देवी गंगा के रूप में रैंप वॉक करते हुए रेचल गुप्ता ने पूरी दुनिया में ‘स्वच्छ गंगा, ग्रैंड गंगा’ का मैसेज भी दिया.

अपने कॉस्टयूम की खूबियों के बारे में रेचल ने बताया कि हिमालय दुनिया की सबसे बड़ी पर्वतमाला में से एक है. वह आगे कहती हैं कि कहते हैं ये पर्वतमाला स्वर्ग को छूती है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली भगवान यहां रहते हैं. इस हिमालय की बर्फीली चोटियों में से पवित्र नदी गंगा बहती हैं. मां गंगा के बारे में वर्णन करते हुए रचेल ने आगे कहा कि गंगा मां वो देवी हैं जो अपने जल के आशीर्वाद से हमारे पूरे देश को समृद्ध करती हैं. बहुत साल पहले, गंगा केवल स्वर्ग में बहती थीं लेकिन एक राजा की प्रार्थना के बाद, वो पृथ्वी पर आईं. मेरे कॉस्ट्यूम का नीला रंग गंगा की शुद्धता का प्रतीक है, जबकि सफेद रंग इस देवी की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है और मेरे इस ड्रेस का चमकीलापन आपको गंगा के चमचमते पानी की याद दिलाएगा. मालूम हो कि रचेल गुप्ता का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rachel Gupta (@_rachelgupta)

ये भी पढ़ें-वो गरीब महिलाओं को बना रही हैं आत्मनिर्भर…सीता रसोई से लेकर कर रही हैं आर्थिक सहयोग तक; जानें कौन हैं समाजसेवी ओम सिंह?