प्रियंका गांधी के बाद अब इस महिला नेता पर भाजपा नेता के बिगड़े बोले, कहा “हिरनी जैसी…” -Video

January 15, 2025 by No Comments

Share News

BJP leader Ramesh Bidhuri: राजाधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग जारी है. जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे उम्मीदवार जनता को लुभाने और विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों की बुराई गिनाने में लगे हुए हैं और इसी बीच मर्यादा की सीमा भी लांघते जा रहे हैं.

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे वाले कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से महिला नेता पर विवादित बयान दिया है. एक बार फिर से उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवाद बयान दिया है और उनको हिरनी तक कह दिया है. इसको लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रमेश बिधूड़ी ने अपनी एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं.

बुधवार को रमेश बिधूड़ी ने अपना नामंकन पत्र दाखिल कर दिया है और इसी के साथ ही वह कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी से चुनावी जंग लड़ेंगे. मालूम हो कि नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘यहां कोई लड़ाई नहीं है, यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है. लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है. उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे…हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं.’

इसी के साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर ये भी कहा कि केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं, 2 करोड़ की कार चलाते हैं. उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए.

मालूम हो कि इससे पहले रमेश बिधूड़ी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के ‘गाल जैसी चिकनी’ बना देंगे. तो इससे पहले आतिशी के नाम को लेकर कहा था कि उन्होंने अपना ‘बाप बदल लिया’ और मार्लेना से सिंह बन गई हैं. तो दूसरी ओर बिधूड़ी के बयान पर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोते हुए कहा था कि भाजपा नेता उनके 80 साल के पिता को गालियां दे रहे हैं, जो गंभीर स्थिति में हैं और बिना सहारे चल भी नहीं सकते. उन्होंने सवाल उठाया कि राजनीति इतनी गंदी कैसे हो सकती है. तो वहीं बिधूड़ी के सामने आते विवादित बयानों पर लगातार दिल्ली की सियासत में भूचाल आया हुआ है और विपक्षी दल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा के नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh-2025: महाकुंभ में भी दिख रहा है चीनी वायरस HMPV का खौफ…! इतने लोग पहुंचे अस्पताल; शाही जुलूस में महामंडलेश्वर को दी गई CPR-Video