क्या बंद होने जा रहे हैं 100-200 के पुराने नोट? RBI ने नए नोटों को लेकर की बड़ी घोषणा
RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है. हालांकि इनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर नए नोट जारी होंगे तो क्या पुराने नोट बंद हो जाएंगे? फिलहाल RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं.
क्या बंद होंगे पुराने नोट?
हालांकि पुराने नोट बंद होने को लेकर RBI ने साफ किया है कि पुराने 100 और 200 के नोट बंद नहीं होंगे. ये वैध रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा. हालांकि नए नोटों को लेकर RBI ने कहा है कि ये नोट जल्द ही बैंकों और एटीएम में उपलब्ध होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 2024 के वित्तीय वर्ष के दौरान सबसे अधिक ATM से पैसा निकाला गया. दरअसल ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट की पहुंच सीमित है. इसलिए यहां के लोग कैश का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. तो वहीं त्योहारों और चुनावों के दौरान नगदी की मांग बढ़ जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 2,000 के नोट बंद होने के बाद कैश का प्रचलन पहले से भी अधिक बढ़ गया है. अगर RBI के आंकड़ों को देखें तो मार्च 2017 में कैश सर्कुलेशन 13.35 लाख करोड़ था जबकि यही मार्च 2024 तक बढ़कर हो 35.15 लाख करोड़ हो गया. इसी के साथ ही UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन भी तेजी से बढ़ा है. मार्च 2020 में UPI ट्रांजैक्शन 2.06 लाख करोड़ था हालांकि फरवरी 2024 तक यह बढ़कर 18.07 लाख करोड़ हो गया. तो वहीं साल 2024 की बात करें तो इस साल डिजिटल ट्रांजैक्शन लगभग 172 बिलियन का हुआ है.
ये भी पढ़ें-Siddharth Nagar: घूस लेते महिला लेखपाल का Video वायरल…ये हुई कार्रवाई