Delhi CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता…भाजपा विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर; जानें उनके बारे में सबकुछ-Video

February 19, 2025 by No Comments

Share News

Rekha Gupta Delhi News CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. गुरुवार को रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगी. इस तरह से एक बार फिर से देश की राजधानी की बागडोर महिला शक्ति के हाथ में होगी. तो वहीं प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे और विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा.

रेखा गुप्ता का नाम सामने आते ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली में जश्न का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़ कर जश्न मना रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है और इसी के साथ फिर से एक महिला को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने जा रही है. दिल्ली में आखिरी बार भाजपा की ओर से सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

मालूम हो कि रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर विधायक बनीं. 50 साल की रेखा गुप्ता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. वह दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

हरियाणा की रहने वाली हैं रेखा गुप्ता

बता दें कि रेखा गुप्ता मूलरूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. उनका जन्म यहीं पर यानी जींद में ही हुआ था लेकिन जब वह 2 साल की थीं तभी उनका परिवार दिल्ली आ गया था. इसी के बाद से वह दिल्ली की ही होकर रह गईं.

की है एलएलबी की पढ़ाई

रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था. 1976 में पूरा परिवार हरियाणा से दिल्ली शिफ्ट हो गया था. उन्होंने बीकॉम की डिग्री दौलत राम कॉलेज से ली है. जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. पढ़ाई के दौरान ही वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुई. वह दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं. तो वहीं अगर उनकी सम्पत्ति की बात करें तो वह कुल 5.31 करोड़ की मालकिन हैं.

ऐसा रहा है राजनीतिक करियर

बता दें कि रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. उनको कुल 68200 वोट मिले थे. उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को पटखनी देकर ये जीत हासिल की है. वंदना कुमारी 38605 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. यहां से कांग्रेस के प्रवीण कुमार जैन 4892 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 1992 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की.

बता दें कि रेखा गुप्ता साल 2009 दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रह चुकी हैं. वह मार्च 2010 से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दो बार निर्वाचित पार्षद रह चुकी हैं. 2013 से वह लगातार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाती रही हैं और फिर 2025 में जीत हासिल की तो सीधे मुख्यमंत्री भी बन गईं.

पहले से ही लगाए जा रहे थे कयास

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद से ही दिल्ली सीएम की रेस में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा था. इसकी सबसे बड़ी वजह ये मानी जा रही थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस ने महिला मुख्यमंत्री का प्रस्ताव रखा था. कहा जा रहा है कि आरएसएस ने ही रेखा गुप्ता के नाम को आगे बढ़ाया था. तो वहीं रेखा गुप्ता के नाम को लेकर भाजपा सूत्रों की मानें तो आरएसएस के इस प्रस्वात को पार्टी आलाकमान इंकार नहीं कर सकी और उनके ही नाम की घोषणा की गई है.

रेखा गुप्ता के आवास के बाह मनाया जा रहा है जश्न-देखें वीडियो

भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कही ये बात-नीचें देखें वीडियो

आतिशी बार-बार कर रही थीं सवाल

भाजपा मना रही है जश्न

ये भी पढ़ें-Muzaffarnagar: जहर खाने से पहले प्रेमी जोड़ों ने गन्ने के खेत में बनाया Video…फेमस क्रिकेटर की जान बचा चुका है आत्महत्या करने वाला युवक