Delhi Politics: “जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, भाजपा दिल्ली में नहीं जीत सकती…” बोले संजय सिंह, जेल में क्या सहना पड़ा बताया पहली बार, देखें Video
Lok Sabha Elections-2024: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) जेल से बाहर आने के बाद लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. ताजा बयान में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, “शुरूआत के 11 दिनों तक मुझे तकलीफ हुई लेकिन उसके बाद मेरे पास वही आधिकार थे जो सामान्य कैदियों के पास थे लेकिन शुरूआत के 11 दिनों तक मेरे पास वो अधिकार भी नहीं थे जो सामान्य कैदियों के पास थे. अगर मेरा वजन बढ़ा है तो ये तो अच्छी बात है. भाजपा वाले AAP को अच्छा संदेश दे रहे हैं कि आम आदमी पार्टी वालों को मत छेड़ो. ये अगर जेल में जाएंगे तो अपने हौसले और स्वास्थ्य को अच्छा और मजबूत करके निकलेंगे.”
आगे बयान देते हुए संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, “झूठे बयानों के आधार पर आपने (भाजपा) निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। क्या आपको लगता है कि हम इस साजिश को नहीं समझते हैं?. जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, भाजपा दिल्ली में नहीं जीत सकती.” दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में संजय सिंह 6 महीने तिहाड़ जेल में बंद थे. फिलहाल अब वह जमानत पर बाहर आ गए हैं. तो वहीं इसी आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.( फोटो-सोशल मीडिया)