प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली मुस्कान बनने वाली है मां…जानें जेल में पैदा होने वाले बच्चों के लिए क्या है नियम?
Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान मां बनने वाली है लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर वह किसके बच्चे की मां बनने वाली है? फिलहाल वह जेल में बंद है और सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने उसके मां बनने की पुष्टि की है.
अशोक कटारिया के मुताबिक, जेल प्रशासन से पत्र मिलने के बाद टीम भेजकर मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह मां बनने वाली है.
नीले ड्रम में भर दिया था पति का शव
गौरतलब है कि मार्च के महीने में सौरभ मर्डर केस सामने आया था. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. यही नहीं हत्या की किसी को खबर न लगे. इसलिए पति के शव के कई टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में भरकर उसके अंदर सीमेंट डाल दिया था और इसके बाद साहिल के साथ घूमने निकल गई थी. इस खौफनाक हत्याकांड की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह कई दिनों तक चर्चा होती रही. मुस्कान के माता-पिता ने उसे फांसी की सजा देने की मांग की है तो वहीं अब मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर ये बच्चा किसका है. ये बच्चा उसके प्रेमी साहिल का है या फिर उसके पति का. फिलहाल इस रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठा है.
पति की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है तो वहीं उसकी प्रेमी साहिल भी जेल में बंद है. इस तरह से मुस्कान का बच्चा जेल में पैदा होगा. मालूम हो कि भारत की जेल में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जो या तो पहले से ही नवजात शिशुओं या फिर अपने बच्चे के साथ होती हैं या फिर गर्भवती होने की स्थिति में जेल में बंद होती हैं.
जानें कैसे की जाती है नवजात शिशु की देखभाल?
ऐसी महिलाओं को बच्चा पैदा होने के बाद उसकी खास देखभाल की जाती है और एक महीने के लिए अलग सेल में रखा जाता है, ताकि बच्चे को किसी तरह का संक्रमण न हो. तो वहीं जेल नियम के मुताबिक, अगर महिला कैदी के साथ पहले से छोटा बच्चा है और उसकी उम्र 6 साल से कम है तो उसे मां के साथ जेल में रहने की अनुमति दी जाती है लेकिन इस दौरान जेल प्रशासन इस बात का पूरा ख्याल रखता है कि जेल के माहौल का असर बच्चे पर न पड़े और इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाती है. ताकि बच्चे पर किसी तरह का नकारात्मक असर न पड़े.
जानें कितनी महिला कैदी बंद हैं भारतीय जेलों में?
एनसीआरबी की 2023 की रिपोर्ट की मानें तो भारत की कुल 1330 जेलों में 5.73 लाख से अधिक कैदी बंद हैं जिसमें से 23,772 महिलाएं हैं. इन कुल महिलाओं में 1537 महिलाएं ऐसी हैं, जो अपने बच्चों के साथ जेल में बंद हैं. तो वहीं इनमें से आधी से अधिक संख्या उन महिलाओं की है, जिन्होंने जेल में रहते हुए बच्चे को जन्म दिया.