LUCKNOW:हवाई जहाज का तेल चोरी करने वाले सात शातिर गिरफ्तार, 10 लाख 45 हजार का तेल किया गया बरामद, जानें कौन लोग थे शामिल

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा से पुलिस ने हवाई जहाज का तेल चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) चोरी करने वाले सात लोगों को अमावा के पास से धर दबोचा है। बुधवार को पकड़े गए इन शातिरों के पास से पुलिस ने टैंकर में 8500 लीटर एटीएफ भी बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख 45 हजार है। गिरफ्तार आरोपितों में एयरपोर्ट स्थित आयल डिपो के तीन कर्मचारी भी हैं। पुलिस ने सातों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपितों ने माल को टैंकर में छुपाकर रखा था और बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी उन्हें दबोच लिया गया।

DRUG DESTRUCTION DAY:देश भर के 14 स्थानों पर कुल 42000 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस को किया गया नष्ट, सिर्फ लखनऊ में 53.6 करोड़ का गांजा और चरस हुआ नष्ट, देखें वीडियो

LUCKNOW:अमीना बाजार सहित शहर की 5 मॉडल बाजारों में उपलब्ध होगी फ्री वाईफाई की सुविधा, एलईडी स्ट्रिप लाइटों से चमकेगा बाजार, मेयर संयुक्ता भाटिया ने दिए निर्देश, 9 जून से ही शुरू होगा कार्य, देखें बाजारों के नाम

इस सम्बंध में डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने मीडिया को बताया कि संडीला का रहने वाला टैंकर चालक रमेश और मड़ियांव का अजहर अली, दोनों को मंगलवार देर रात पकड़ा गया था। उनके पास से टैंकर में भारी मात्रा में एटीएफ बरामद किया गया। जब उसकी मापक यंत्र से देखा गया तो पता चला कि 8500 लीटर फ्यूल है, जिसे खुले बाजार में बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बाद पूछताछ में उन्होंने जानकारी दी कि पीछे से कार में भी कुछ लोग आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस के साथ ही पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सूर्य नारायण पुष्कर को चेकिंग में लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका और पांच अन्य से पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

UP:कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार बाराबंकी का किया औचक निरीक्षण, बंदियों को दिया जा रहा था खराब खाना, अधीक्षक समेत 4 को किया गया निलम्बित, देखें क्या कहा है मंत्री ने

KANPUR:माध्यमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, NPS खाता होगा अपडेट, नहीं होगा आर्थिक नुकसान, देखें शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने क्या कहा

ये हुए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों में पारा के बजरंग विहार का रहने वाला अंकित साहू, जानकीपुरम का वकील अहमद, एयरपोर्ट स्थित तेल डिपो का कर्मचारी मुकेश जो कि सरोजनीनगर हिंदूखेड़ा का रहने वाला है। इसके अलावा चिल्लावां बाजार का अविनाश कुमार, सरोसा का राहुल है। आरोपितों से पूछताछ में एटीएफ खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी हुई है। इसके बाद से उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ALSO READ-

LU:असिस्टेंट प्रोफेसर, उच्च शिक्षा और राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता के घोषित परिणामों मे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का दबदबा कायम, विदेशी छात्र भी हो रहे मुरीद, ईरान-इराक सहित 58 देशों के छात्रों ने किए आवेदन

साइबर कैफे, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 32 प्रकार के लघु उद्योग शुरू करने का शानदार मौका, दिया जा रहा है ऋण, मिलेगी सब्सिडी, देखें कौन सा काम रहेगा आपके लिए उपयुक्त, जानें क्या है योग्यता, देखें कैसे करना है आवेदन

MONKEYPOX:मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दुनिया भर को दी चेतावनी, यौन सम्बंध को भी बताया जा रहा है बड़ा कारण, जानें क्या मंकीपॉक्स का कोरोना महामारी से है कोई कनेक्शन, देखें रुकेगा कैसे और पुरुष ही क्यों है गिरफ्त में

MADHYA PRADESH:होटल व्यवसायी ने साधु को अपशब्द बोलने के बाद की जमकर पीटाई, फिर जबरन काट दी जटा, कांग्रेस द्वारा वायरल किया गया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार, साधु ने छोड़ा शहर