Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने बर्थ डे पर खुद को कुछ इस तरह किया विश…Video वायरल
Shehnaaz Gill: पंजाब की कैट्रीना कैफ के नाम से मशहूर और बिग-बॉस-13 से चर्चा में आने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में वह केक काटते हुए, अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के अंदाज में दिख रही हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उनको लगातार विश कर रहे हैं और वह इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रेंड कर रही हैं और उनके तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Happy Birthday to our cutie #ShehnaazGill 😍🎂 #MovieTalkies #ShehnaazKaurGill pic.twitter.com/ELGFOhOnXT
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) January 27, 2025
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन मनाते हुए जो तस्वीर शेयर की है और कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थ टू मी’। इसी के बाद ही उनको विश करने वालों की लाइन लग गई है.
She Loves Her fans 🫶🏻🫶🏻🫶🏻>>>>>
•
•
•
Be ready Guy’s 🫶🏻🫶🏻 #ShehnaazGill @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/JMBjcmVexy— ♡ (@RosyKaur16) January 26, 2025
अली गोनी, माही विज, अवनीत कौर, एकता कपूर और सोफी चौधरी जैसे कई सेलिब्रिटीज ने उनको विश किया है. बता दें कि इस वक्त शहनाज एक पंजाबी फिल्म ‘इक कुडी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
awww how cute! her little rant😭🩷 #ShehnaazGill pic.twitter.com/sTuSWGUuEU
— 𝒱𝑒𝑒🥀 (@fakirasidnaaz) January 27, 2025
मालूम हो कि शहनाज पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग करती रही हैं। ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद हिंदी फिल्मों के लिए उनकी राह बनी है. इस रियालिटी शो में वह बतौर प्रतियोगी शामिल हुई थीं और यहां पर उनकी मुलाकात अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से भी हुई थी.
Happy Birthday @ishehnaaz_gill ✨😄#shehnaazgill #HappyBirthdayShehnaazGill pic.twitter.com/gTABvNQi3b
— Tips Regional (@TipsRegional) January 27, 2025
इस शो में दोनों के बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री, कनेक्शन देखने को मिला था और फिर ऐसी बात भी सामने आने लगी थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे और शादी भी करने वाले थे लेकिन 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत के बाद उनको गहरा सदमा लगा था और फिर इससे उबरने के लिए शहनाज को काफी वक्त लगा.
So much love so much Blessings for our cutie pie!!🎀🎀
God bless you!! 🙌✨#HBDShehnaazGill#ShehnaazGill @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/0k09P45ZDB
— 😘Dimpy❤️Tu Yaheen Hai Sidharth❤️ (@Dimpy66687338) January 27, 2025
फिलहाल वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और उनके फैन उनको उनके जन्म दिन पर ढेरो बधाई दे रहे हैं और उनके आने वाले अच्छे भविष्य के लिए उनको ढेरो आशीर्वाद भी दे रहे हैं. (फोटो इंस्टाग्राम-@shehnaazgill)
Baari Barsi Khatn Gaya Si Khat Ke Leyanda Electricity da bill..
Bhangra taa sajda j nchee sadi 𝙎𝙝𝙚𝙝𝙣𝙖𝙖𝙯𝙂𝙞𝙡𝙡 💃💃💙✨#HBDShehnaazGill#ShehnaazGill pic.twitter.com/fMbZBjLw60— kiwi💙 (@kiwiluvsidnaaz) January 27, 2025
ये भी पढ़ें-विदेशी को देखते ही फलवाले ने बढ़ा दिए केले का रेट, एक केले के दाम ने उड़ा दिए होश-Video