Shravasti: BCPM रिज़वाना को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते दबोचा, तैनात थीं CHC में-Video
Shravasti: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर सीएचसी में तैनात ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर (BCPM) रिज़वाना मुराद के खिलाफ एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके खिलाफ लगातार शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तारी के वक्त का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिज़वाना मुराद आशा बहुओं और आशा संगिनियों से मासिक कार्य क्षेत्र भत्ता पत्रावली जमा करने के लिए रिश्वत की लगातार मांग कर रही थीं। इसी को लेकर किसी ने उनकी शिकायत कर दी. इसी के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है. बता दें कि ब्लॉक क्षेत्र में 256 पुरानी और 20 नई भर्ती आशा कार्यकर्ता कार्य कर रही हैं. इनकी कुल 276 फाइलें जमा की जा रही थीं।
तो आज यानी शुक्रवार को लंच के बाद जैसे ही रिजवाना कार्यालय पहुंचीं एंटी करप्शन टीम ने उन्हें घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल अब टीम पूछताछ के लिए उनको मल्हीपुर थाना ले कर पहुंची है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस रिजवाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
#श्रावस्ती: एंटी करप्शन टीम ने सीएचसी मल्हीपुर में तैनात बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक) रिजवाना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोप है कि रिजवाना आशा वर्कर और आशा संगिनी से मासिक कार्य भत्ता पत्रावली जमा करने के नाम पर रिश्वत ले रही थी। टीम ने उसे सीएचसी परिसर से ही धर… pic.twitter.com/ib7ms8cLB4
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 28, 2025