बारात पर बरसे 20 लाख…अब दूल्हे पक्ष पर लगा ये बड़ा आरोप! Video
Siddharthnagar: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की एक शादी की जमकर चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है तो वहीं इस घटना को लेकर तमाम बातें भी सामने आ रही है. तो वहीं जहां लोग कई हजार के नोटों को उड़ाने की बात कह रहे हैं तो वहीं वर पक्ष मात्र दो-तीन हजार ही उड़ाने का दावा कर रहा है. फिलहाल पिछले दो-तीन दिनों से ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि लड़के वाले मुंबई में उद्यमी हैं और अपने बेटों की शादी गृह जनपद से दी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बारात नीचे खड़ी है और लड़के के घर वाले सौ, दो सौ रुपए से लेकर 5 सौ के नोटों को कागज की तरह छत से हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं तो वहीं इन नोटों को लूटने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. वायरल वीडियो सिद्धार्थनगर देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है। हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि स्टेज पर डांस के दौरान और जब बारात निकलती है तब रुपए उड़ाए जाने की परंपरा लम्बे वक्त से चली आ रही है लेकिन घर की छत और जेसीबी से ऐसे नोट उड़ाने का पूर्वांचल में ये पहला मामला सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफजल पुत्र अखबार और अरमान पुत्र सोकन निवासी देवल की अलग-अलग डेट पर बारात निकली थी लेकिन इन दोनों ही बारात में पैसे जमकर बरसाए गए. जेसीबी पर खड़े होकर लोगों ने खूब रुपए उड़ाए तो वहीं रुपए लूटने वालों की होड़ मच गई. बताया जा रहा है कि दोनों का मुंबई में कारोबार चलता है और दोनों के बीच एक दूसरे से आगे बढ़ाने की होड़ में ये रुपए उड़ाए गए.
सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं ये दावे
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर लगातार इस वीडियो को वायरल कर एक न एक सूचना भी वायरल की जा रही है. सोशल मीडिया एक्स पर Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) अकाउंट से इस वीडियो की फोटो शेयर कर दावा करते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक शादी में दूल्हा पक्ष वाले रिश्तेदारों ने 20 लाख रुपए उड़ा दिए, दूल्हे के रिश्तेदारों ने घर की सभी मंजिलों पर चढ़कर पैसे फेंके और फिर JCB पर चढ़कर पैसे उड़ाए यही नहीं पैसे इतने थे कि पूरा गांव रुपए ही बीनने में लगा हुआ था, जो नोट उड़ाए गए वो 100, 200 और 500 के नोट थे, बाद में India Today ने जब दूल्हे के परिवार से बात की तो उन्होंने कहा कि पैसे उड़ाए गए मगर इतने नहीं जितने की बताए जा रहे हैं, कुछ हज़ार रुपए ही थे।
वहीं एक्स पर Krishna (@gsneemroth15) के अकाउंट से वीडियो वायरल कर दावा किया गया गया है कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक शादी के दौरान दूल्हे पक्ष के रिश्तेदारों द्वारा 20 लाख रुपये की नकदी उड़ाने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला शादी के आयोजन के दौरान हुआ, जहां दूल्हे के पक्ष के कुछ लोगों ने दुल्हन के परिवार द्वारा रखे गए पैसे गायब कर दिए। घटना की सूचना मिलने के बाद, परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक शादी के दौरान दूल्हे पक्ष के रिश्तेदारों द्वारा 20 लाख रुपये की नकदी उड़ाने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला शादी के आयोजन के दौरान हुआ, जहां दूल्हे के पक्ष के कुछ लोगों ने दुल्हन के परिवार द्वारा रखे गए पैसे गायब कर दिए।… pic.twitter.com/33ZHIeL1xJ
— Krishna (@gsneemroth15) November 21, 2024