Home » लखनऊ में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, लगाया आरोप, कहा FIR दर्ज पर नहीं हो रही है कोई कार्यवाही, मुख्यमंत्री से की चार मांग, देखें वीडियो
लखनऊ में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, लगाया आरोप, कहा FIR दर्ज पर नहीं हो रही है कोई कार्यवाही, मुख्यमंत्री से की चार मांग, देखें वीडियो
लखनऊ। शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज मुक्त कराओ अभियान के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को जिला संगठन लखनऊ द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा, परिवर्तन चौक में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ल को अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवदी सहित लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा जिला संगठन के पदाधिकारीयों एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के शिक्षा माफियाओं पर बुल्डोजर चलाया जाए। क्योंकि प्रदेश के माफियाओं पर तो बुल्डोजर चलाया जा रहा है लेकिन राजधानी लखनऊ के शिक्षा माफियाओं के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि इनके खिलाफ मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री, शिक्षा एवं ग्रह विभाग के अधिकारियों, मण्डलायुक्त, संयुक्त शिक्षा निदेशक सभी को ज्ञापन के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है। इस मौके पर सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
अपर मुख्य सचिव (गृह) से ये की गई है मांग शिक्षा माफियाओं के विरूद्व दर्ज की गई एफआईआर पर प्रभावी कार्यवाही कराई जाए। सेन्टीनियल इण्टर कालेज के मुख्य भवन में खोले गए मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल को बन्द कराने तथा खेल के मैदान मे किए गए अवैध निर्माण व विद्यालय को ध्वस्त कराया जाए। विद्यालय के छात्रों से रू 3000/- की वसूली करने वाले विद्यालय एवं शासन से बर्खास्त फर्जी प्रधानाचार्य रोहित स्प्रिंग के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए। विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को डीए एवं वेतन वृद्वि सहित पूरा वेतन भुगतान कराया जाए।