LUCKNOW: अलीगंज स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी, एक प्रोफेसर के मोबाइल पर आया मैसेज, कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाका करने की चेतावनी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसज कर लखनऊ के अलीगंज स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वालों ने कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी दी है। फिलहाल इस मामले में मड़ियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपित के काफी करीबी पहुंच गई है। इसी के साथ अन्य टीमें जगह-जगह पर दबिश दे रही है। इस सम्बंध में मड़ियांव पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर डॉ. नीलकंठ पुजारी ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया कि उनके ग्रुप में वह जुड़ जायें। इसके बाद उस शख्स ने उनको एक लिंक भेजा। इसके जरिये डॉ. नीलकंठ उसके बताये ग्रुप पर जुड़ गये।
दूसरे दिन ही अर्थात रविवार को ग्रुप पर ही उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ा दिया जायेगा। यही नहीं मैसेज करने वाले शख्स ने यह भी लिखा कि कनार्टक में भी उनकी टीम पांच स्थानों पर धमाके करने वाली है। एसीपी अलीगंज सैय्यद मोहम्मद अली अब्बास ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।