UP News: आजमगढ़ में मदरसों को लेकर सर्वे का बड़ा खुलासा, 101 मदरसे अवैध, 20 अक्टूबर तक बढ़ सकती है संख्या, जानें कितने बंद हो चुके हैं पहले ही

October 18, 2022 by No Comments

Share News

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से मदरसों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सर्वे में 101 मदरसे अवैध पाए गए हैं, जिनकी मान्यता नहीं है। इसी के साथ यहां ये भी बता दें कि 20 अक्टूबर तक सर्वे जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान संख्या अभी और बढ़ सकती है।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मदरसों का सर्वे जारी है। इसी बीच आजमगढ़ की सर्वे रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बड़ी संख्या में मदरसों के अवैध रूप से संचालन का खुलासा हुआ है। आजमगढ़ जिले की तहसीलों में एसडीएम और खंड शिक्षाधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रशासन को अभी तक 101 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं यानि के ये मदरसे अवैध हैं।

हालांकि प्रशासन के सर्वे का काम चल रहा है, जिसके बाद यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। शासन ने मदरसों के सर्वे की तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर तक कर दी है। ऐसे में जिला प्रशासन को और अधिक समय मिल रहा है, जिससे अच्छे से जांच की जा सके।

देखें क्या बोले ADM
एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि शासन के निर्देश पर मदरसों के सर्वे का काम किया जा रहा है। कुछ तहसीलों के सर्वे की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अभी तक जिले में जांच में 101 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। ऐसे में इन सभी अनरजिस्टर्ड मदरसों को रजिस्टर्ड कराना पड़ेगा अन्यथा इन मदरसों को बंद कराया जाएगा। एडीएम प्रशासन का कहना है कि जिले के एसडीएम, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए के नेतृत्व में लगातार सर्वे किया जा रहा है। जिले में अभी तक रजिस्टर्ड मदरसों की संख्या 387 है।

जानें पहले ही कितने मदरसे हो चुके हैं बंद
जिला प्रशासन ने वर्ष 2018 से अभी तक जिले में चलने वाले 300 से अधिक मानकविहीन मदरसों पर कार्रवाई कर चुका है। इसके तहत जिले के यह 300 मदरसे विभाग से मान्यता प्राप्त थे पर पोर्टल की जांच में मानकविहीन पाए गए। ऐसे में इन मदरसों पर कार्रवाई करते हुए बंद कर दिया गया है।