UP News: कपड़े फाड़े और…भाजपा नेता पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज-Video

November 10, 2024 by No Comments

Share News

Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने भाजपा किसान मोर्चा के नेता नरेंद्र त्रिपाठी पर रेप का आरोप लगाया है और इस मामले में नेता के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस सम्बंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला नरेंद्र त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुए पूरी घटना का जिक्र कर रही है.

महिला BJP नेता के मकान में रह रही थी. अजीतमल के एक गांव निवासी महिला शहर के एक मुहल्ला स्थित मकान में वर्ष 2021 से किराये पर रहती है और यहीं पर रहकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक संगठन चलाती है। उसकी बहन व बच्चे भी उसके साथ रहते हैं।

महिला ने आरोप लगाया है कि सात नवंबर की सुबह वह कमरे में सो रही थी। छोटी बहन बाहर काम कर रही थी। इसी दौरान नरेंद्र त्रिपाठी वहां पहुंचा और छोटी बहन को बुरी नियत से पकड़ लिया और दुष्कर्म के प्रयास में उसे जमीन पर गिरा दिया। इस पर बहन ने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की. शोर मचाने पर बड़ी बहन मौके पर पहुंची और विरोध किया तो आरोपित धमकी देने लगा। इस घटना के बाद दोनों बहने संगठन की महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंची और कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी।

महिला का आरोप है कि कुछ वर्ष पहले आरोपित एक विधायक का प्रतिनिधि भी रहा है। तो दूसरी ओर इस पूरी घटना को लेकर भाजपा नेता का कहना है कि तीन साल से बिना किराया दिए महिला मकान में रह रही थी और जब उसे घर खाली करने को कहा गया, तब उसने रेप का झूठा आरोप लगा दिया है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. सोशल मीडिया एक्स पर वायरल इस वीडियो में औरैया पुलिस की ओर से एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई है कि संदर्भित प्रकरण के संबंध मे थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 605/24 धारा 76/64/115(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गुण-दोष/साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस ने दोनों बहनों के मेडिकल के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया है.

घटना को लेकर कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर छेड़छाड़, दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां वह कोई पदाधिकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें-Viral Video: प्रधानाध्यापक ने बाबू को जूतों से पीटा…पांच मिनट देर से पहुंचे थे स्कूल