वरमाला के वक्त दुल्हन ने जड़ा दूल्हे को थप्पड़ और कर दिया शादी से इंकार…जानें क्या है मामला-Video

February 26, 2025 by No Comments

Share News

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक शादी में दूल्हे ने वरमाला के समय होने वाली बीवी के गले में वरमाला डालने के बजाए अपने दोस्त के गले में डाल दी. इससे बरात में हड़कंप मच गया. छानबीन पर पता चला कि उसने शराब पी रखी थी. तो वहीं दुल्हन ने उसकी इस हरकत पर थप्पड़ मारने के बाद शादी से इंकार कर दिया. मामला इस तरह से बढ़ा कि पुलिस को दखल देना पड़ा लेकिन फिर भी बात नहीं बनी.

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही है और वीडियो में रविंद्र ने शराब पीने की बात भी कबूल की है. इसके बाद पुलिस ने रविंद्र कि पिता बाबूराम को बुलाया और पूछा कि वो क्या चाहते है. इस पर उन्होंने शादी कराने की गुजारिश की लेकिन दुल्हन के पिता ने कहा कि यह एक-दो दिन की बात नहीं बल्कि मेरी बेटी की पूरी जिंदगी का सवाल है. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, दुल्हन के पिता ने कहा कि जब शादी वाले दिन ही लड़का शराब के नशे में धुत है तो शादी के बाद क्या हाल होगा? इसी के साथ ही पिता ने अपनी बेटी का हाथ एक शराबी के हाथों में देने से मना कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के दावों के मुताबिक, बरेली के क्लोडिया थाना इलाके के बरखेड़ा गांव में 23 फरवरी को यहीं के रहने वाले रविंद्र कुमार की शादी थी. धूमधाम से बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची और फिर वरमाला का समय आया तो रविंद्र अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर पहुंचा. तो वहीं दुल्हन भी सहेलियों के साथ मंच पर पहुंची लेकिन जब वरमाला डालने की बारी आई तो नशे में धुत रविंद्र ने अपने ही दोस्त पर वरमाला डाल दी. ये देखकर दुल्हन के होश उड़ गए और उसने तुरंत शादी से इंकार कर दिया और दुल्हे को थप्पड़ भी जड़ दिया.

दुल्हे पर दर्ज हुआ केस

इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर बारातियों और दुल्हन पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. खाना भी फेंक दिया गया. स्थिति ऐसी बन गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि ये शादी ममता मैरिज लॉज में हो रही थी. हमें सुबह चार बजे मामले की सूचना मिली. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के नशे में होने और अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगाया. फिलहाल रविंद्र को थाने लाकर उसका मेडिकल करा लिया गया है. इस मामले में दहेज अधिनियम के तहत रविंद्र पर BNS की धारा 177 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें-भगत सिंह और अंबेडकर पर दिल्ली में घमासान… AAP के आरोपों पर सीएम रेखा ने इस तस्वीर के साथ किया पलटवार-Video