प्रधानाचार्य और महिला टीचर को दबंगों ने बीच सड़क जमकर पीटा-Video

February 21, 2025 by No Comments

Share News

Etawah Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मारपीट होती दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो इटावा का है और यहां स्कूल के प्रधानाचार्य और महिला शिक्षिका को दबंग बीच सड़क पर लाठी डंडों से पीट रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को कांग्रेस की ओर से शेयर किया गया है और भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला गया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने दावा करते हुए लिखा है कि इटावा में स्कूल के प्रधानाचार्य और महिला शिक्षिका को दबंगों ने बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारा। इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि हर बार की तरह पुलिस के हाथ खाली है और दबंग आज़ादी से घूम रहे हैं। भाजपा सरकार में कोई ‘सेफ’ है तो वो गुंडे, बदमाश और माफिया हैं। बाकी आम आदमी की हालत तो किसी से छुपी नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंसिपल और टीचर एक निजी स्कूल के हैं. पहले दबंगों ने उनकी गाड़ी को बीच सड़क पर रोका और फिर लाठी ठंडों से हमला कर दिया. प्रिंसिपल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं कार सवार अज्ञात हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गए हैं. पुलिस ने 3 अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल ये खबर वीडियो के आधार पर लिखी गई है. खबर स्टिंग इसकी पुष्टि नहीं करता.

ये मामला इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. लाठी डंडो की पिटाई से घायल हुए प्रिंसिपल सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़े तो वहीं उनके साथ मौजूद महिला टीचर ने स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल प्रिंसिपल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया है. जहां पर अभी उनका इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है तो वहीं घायल प्रिंसिपल की पहचान विनय गुप्ता के रूप में हुई है. वह इटावा शहर स्थित अशोक नगर के रहने वाले हैं.

पीड़ित प्रिंसिपल ने चौबिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि हम लोग स्कूल से वापस आ रहे थे तभी हमारी कार के आगे दबंगों ने एक गाड़ी लगा दी और फिर उसमें सवार लोगों ने उतरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि तीन-चार लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे और हाथ में डंडा लिए थे. उन्होंने हमारी कार के शीशे तोड़ डाले. जबरदस्ती कार से मुझे खींचकर बेरहमी से डंडों से पीटा.

थाना प्रभारी ने घटना को लेकर मीडिया को बताया कि यह घटना बुधवार लगभग शाम 3 बजे की है. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-“उनके शब्द बहन-बेटियों, माता-पिता…” You Tube पर अश्लीलता परोसने वाले Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लताड़ा; पुलिस ने जारी किया तीसरा समन