आखिर ऐसा क्या हुआ कि IPS ने कैमरे के सामने मांगी माफी…? वायरल Video की हो रही चर्चा

December 3, 2024 by No Comments

Share News

Hardoi News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस कप्तान माफी मांगते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जमकर चर्चा हो रही है और अधिकांश लोग कह रहे हैं कि ‘अधिकारी हो तो ऐसा.’

दरअसल एक हादसे में घायल हुए भाई-बहन पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे थे तभी भाई अपनी बहन को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. बहन एक्सीडेंट में इतनी चोटिल हो गई थी कि चलने की स्थिति में नहीं थी तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और अंदर नहीं आने दिया. जैसे-तैसे चादर के सहारे यानी असंवेदनशील तरीके से युवती को एसपी के सामने लाया गया. ये पूरा नजारा देखकर और युवती को इस तरह अपने सामने पेश किए जाने पर कप्तान ने नाराजगी जताई और पीड़ितों ने भी इस पर नाराजगी जताई. इसी के बाद एसपी नीरज सिंह जादौन ने वीडियो जारी कर माफी मांगी.

ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर हरदोई पुलिस की ओर से जारी किया गया है जिसमें पूरी घटना बताने के साथ ही एसपी नीरज सिंह जादौन माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा “आज हरदोई पुलिस ऑफिस में एक्सीडेंट में घायल एक महिला को असुविधा का सामना करना पड़ा. इस बात को लेकर मुझे बहुत दुख है. मैं हरदोई पुलिस चीफ या पुलिस कप्तान होने के नाते इस महिला से क्षमा मांगता हूं. साथ ही साथ मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि इस तरह की घटना की रिपीट नहीं होने दी जाएगी. हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास करूंगा.”

इसी वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि 27 अक्टूबर को एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 28 अक्टूबर को थाना लोनार में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया था, इसमें जांच जारी है. आप सभी को फिर आश्वस्त करता हूं कि आज की जो घटना हुई है, इसको लेकर हरदोई पुलिस के बारे में कोई राय नहीं बनाएं. इस तरह की घटना रिपीट नहीं होने दी जाएगी.

ये बड़ी बात है कि इस घटना पर आईपीएस अधिकारी ने खुद ही माफी मांगी है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई आईपीएस अधिकारी पुलिसकर्मियों की असंवेदनशीलता या लापरवाही पर कभी खुद सामने आकर माफी मांगी हो, लेकिन हरदोई के पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने पुलिसकर्मियों की हरकत पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें-Meerut: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म…दो बार कराया गर्भपात; अब महिला पहुंची थाने-Video