खाकी का रौब; आर्मी-पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को पुलिस ने जड़ा तमाचा, दी गाली; कसूर बस इतना कि…-Video
Hathras Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक मैदान में कुछ युवक खड़े हैं और एक युवक से हाथरस पुलिस के एक पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो रही है. युवक सफाई देते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस ने उस युवक को पहले गाली दी और फिर तमाचा जड़ा. इसके बाद बाइक पर बैठाकर थाने ले गए.
ये वीडियो हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के मैदान से सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में जमकर विरोध किया. कोतवाली हाथरस गेट पर पुलिस के इस व्यवहार का जमकर लोगों ने विरोध किया तो वहीं बाद में पुलिस ने युवकों को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया। दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के गिजरौली निवासी राजा फोर्स की तैयारी कर रहा है। शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए वह पीसी बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में दौड़ लगाने के लिए प्रतिदिन आता है। इसी तरह 7 नवंबर की सुबह वह मैदान में दौड़ लगा रहा है। किसी तरह से उसका कंधा अन्य एक युवक से छू गया। इसे लेकर दूसरे युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर दो पुलिस कर्मी सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे और राजा को हड़काने लगे।
#Hathras:- करीब 30-35 लड़के सुबह आर्मी और पुलिस भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान गलती से हाथरस पुलिस के एक कांस्टेबल से किसी की कोहनी छू गई, और इसके बाद वर्दी का रौब दिखाने का सिलसिला शुरू हो गया। राजा कौशिक ने यह कहते हुए पुलिसकर्मियों से माफी भी मांगी कि शायद… pic.twitter.com/y8a3uVRgU2
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 8, 2024
जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने राजा के साथ गालीगलौज भी की और उस तमाचा भी मारा. पीड़ित के एक साथी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस पूरी घटना की जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। दोनों की पक्षों को कुछ गलतफहमी हुई थी। तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अक्सर पुलिस इसी तरह अपनी वर्दी का रौब झाड़कर सीधे-साधे लोगों को परेशान करती है.
उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संबंधित आरक्षियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई। प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जायेगी।
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) November 8, 2024
पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया और खबर सामने आ रही है कि आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. तो वहीं हाथरस पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी गई है कि उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संबंधित आरक्षियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई। प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जायेगी।