51 की उम्र में 18 साल के लड़के से हुआ 4 बच्चों की मां को प्यार…फिर कर दिया ये कांड; पुलिस ने भी पीट लिया माथा

December 25, 2024 by No Comments

Share News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के भीतरगांव से अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. यहां 51 साल की महिला को 18 साल के लड़के से इस तरह प्यार हुआ कि दोनों ही परिवार छोड़ कर भाग गए. जब इसकी खबर दोनों के परिवारवालों को मिली पैरों तले जमीन खिसक गई और फिर मामला पुलिस के पास पहुंच गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए.

जहां एक ओर चार बच्चों की मां के इस प्यार के खिलाफ पूरा गांव खड़ा हो गया है तो वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद फरार दोनों प्रेमियों को ढूंढ निकाला है और परिवार के हवाले कर दिया है. बता दें कि महिला के चार बच्चे तो हैं ही साथ ही एक बेटी की शादी भी हो चुकी है.

जिस किसी ने भी इस प्रेम कहानी के बारे में सुना उसने माथा पीट लिया. तो वहीं पूरे गांव में इस प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है. दरअसल इसकी भनक गांव वालों को पहले ही लग गई थी और लोगों ने दोनों के प्रेम का विरोध करना शुरू कर दिया था. इससे पहले ही दोनों के परिवारवाले दोनों पर कोई बंदिश लगाते दोनों गांव से फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों ही एक-दूसरे के साथ में रहने की जिद पर अड़े हुए हैं.

ये देखते हुए पुलिस ने अब निर्णय दोनों के परिवारवालों पर छोड़ दिया है. तो दूसरी ओर इस अनोखे प्यार की चर्चा हर जगह हो रही है. जहां इस मामले में लोग महिला का दोष दे रहे हैं तो कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अपनी मां की उम्र से लड़के को इश्क लड़ाते हुए शर्म नहीं आई. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़का तो नादान है लेकिन वो तो चार बच्चों की मां है, उसे तो शर्म होनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-इस घर का गेट खोलती है बिल्ली…मालिक ने पुकारा और फिर…रोचक Video वायरल