Lucknow: आम के निर्यात को बढावा देने के लिए मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया ये काम…

February 17, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: कुछ ही महीनों में आम का मौसम आने वाला है. लखनऊ से आम के निर्यात को बढावा देने के उदेश्य से दिनांक 17.02.2025 को अपराहन 04:00 बजे अत्यंत शॉर्ट नोटिस पर एक महत्वपूर्ण बैठक मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक के प्रमुख बिंदु निम्नवत है….

1. मई, जून जुलाई अगस्त में पृथ्क रेल वैगन / कोल्ड वैगन हैदराबाद, मुंबई और बंगलौर के लिए एक दिन के अतंर पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

2. आम फल निर्यातकों को वायुमार्ग से निर्यात हेतु सुविधाए / एयरपोर्ट कार्गो उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

3. ड्राई पोर्ट कानपुर से पेरोशबल प्रोडक्ट के लिए कार्यों की पृथक व्यवस्था बनाए जाने/पेरोशबल प्रोडक्ट को प्रिफरेंस दिए जाने हेतु।

4. आम एवं ताजी सब्जियों को उत्पादकों/ किसानों से सीधा क्रय करने हेतु।

5. मैंगों पैक हाउस को क्रियाशील किए जाने के सम्बन्ध में गहनता पूर्वक विचारविमर्श करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम सीजन के दृष्टिगत आम किसानों के सुख सुविधा व आमदनी पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाए। समस्त संस्थाये आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करे। किसानों/आम उत्पादकों को प्रशिक्षण देकर जागरूक भी किया जाए।

इस अवसर पर मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) उत्तर रेलवे लखनऊ,सचिव मंडी परिषद लखनऊ, एयरपोर्ट बिजनेस मैनेजर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ, प्रबंधक ड्राई पोर्ट (आईसीडी ड्राई पोर्ट कानपुर,कार्यकारी अधिकारी लुलु माल ग्रुप लखनऊ, कार्यकारी अधिकारी स्पेंसर ग्रुप सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-Heart Attack: घोड़ी पर सवार दूल्हा लुढ़क गया और फिर नहीं उठा…मौत से कुछ देर पहले ही जमकर नाचा था डीजे पर-Video