Lucknow: पत्नी पर ताबड़तोड़ लाठी बरसा कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने लिया हिरासत में
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में सोमवार की देर रात घरेलू विवाद के दौरान पति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी कंचन पर इस कदर लाठियां बरसाई कि उसकी मौत हो गई. पत्नी के मरने के बाद वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
हुलास खेड़ा में रहने वाला राजकुमार किसान है। 12 साल पहले उसका विवाह कंचन से हुआ था। सोमवार रात दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए। वह चीखती रही और राजकुमार वार करता रहा। शोर सुनकर जबतक पड़ोसी पहुंचे आरोपित राजकुमार मौके से भाग निकला।
मोहल्ले वाले कंचन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह एसीपी रजनीश वर्मा, एडीसीपी अमित कुमावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य संकलन किए। दोपहर पुलिस ने आरोपित राजकुमार को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली। पुलिस आरोपित राजकुमार से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें-किसको रिश्ते गिनवाऊं, किसे जात बताऊं मैं…दिल को झकझोर देने वाला ये मधुर गीत गाकर बच्चा हुआ वायरल-Video