कलयुगी बेटा…पिता को पहले अपनी ही प्रेमिका से फंसवाया फिर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने साजिश का किया इस तरह खुलासा

December 17, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पहले एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को अपनी ही प्रेमिका से फंसवा दिया और फिर हत्या कर दी. गुरुवार देर रात निगोहां के रामपुर गढ़ी गांव में हुई किसान रामू रावत की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बड़े बेटे धर्मेश को प्रेमिका संगीता के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रूह कंपा देने वाले इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश धर्मेंश ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर एक महीना पहले रच ली थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रामू ने धर्मेश को अपनी प्रापर्टी से बेदखल कर दिया था। यही वजह रही कि पहले बेटे ने अपनी प्रेमिका से कहकर पहले पिता की नजदीकियां बढ़वाई। जब पिता उसकी प्रेमिका के साथ इश्क में पड़ गया तो बाद में कलयुगी बेटा पिता को ब्लैकमेल कर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा लेकिन पिता ने इसका विरोध कर दिया. इसी के बाद उसने प्रेमिका के साथ मिलकर पिता को जिंदा फूंक दिया।

पुलिस टीम को मिला 25 हजार का इनाम

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने निर्देशन में गठित तीन पुलिस टीम के उत्सावर्धन के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि करीब सवा करोड़ रुपये कीमत की प्रापर्टी (ढाई बीघा खेत) रामू के नाम थी। रामू ने धर्मेश को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसके बाद सवा करोड़ कीमत की संपत्ति अपने नाम कराने के लिए धर्मेश ने संगीता का इस्तेमाल किया और फिर पिता की बात उससे करानी शुरू की। जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई तो फिर उसने भयानक साजिश रच डाली.

प्रेमिका को खाना लेकर भेजा पिता के पास

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि के तहत गुरुवार रात करीब नौ बजे धर्मेश ने संगीता को खाना देकर खेत में रखवाली कर रहे पिता के पास बोरवेल के कमरे में भेज दिया। इसके बाद दोनों ने साथ में खाना खाया और करीब दो घंटे तक साथ रहे। इसके बाद साजिश के तहत देर रात धर्मेश बोरवेल वाले कमरे में पिता के पास पहुंचा और संगीता के नाम से पिता को ब्लैकमेल कर सारी प्रापर्टी अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगा।

पिता को दी धमकी

यही नहीं कलयुगी बेटे ने संगीता के साथ अपने पिता का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. इस पर भी जब पिता नहीं माना तो उसने थप्पड़ों से पीटा। रामू ने विरोध किया तो धक्का देकर उन्हें बोरवेल में गिरा दिया और फिर इसके तुरंत बाद ही संगीता के साथ मिलकर पुआल जला-जलाकर बोरवेल में फेंकता रहा। इस दौरान रामू अंदर जलता और बचाने के लिए चीखता रहा लेकिन निर्दयी बेटे ने उसकी एक नहीं सुनी. बोरवेल का गढ्ढा करीब 40 फिट गहरा था. यही वजह रही कि कोई दूसरा भी उसकी आवाज नहीं सुन सका और कुछ ही देर में जलकर रामू की मौत हो गई.

प्रेमिका है शादीशुदा

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रेमिका संगीता शादीशुदा है और उसके पति की मौत हो चुकी है। वह गोसाईगंज के नवीखेड़ा खुर्द मुहारी गांव की रहने वाली है। आरोपित के पास से रामू का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। दोनों ने मोबाइल बाइक के टूल बाक्स में छुपाकर रखा था. एसीपी ने आगे कहा कि घटना से जुड़े कई अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है। अगर विवेचना में किसी और का नाम भी सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोस्त के घर बिताई रात

एसीपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि रामू की हत्या के बाद धर्मेश और संगीता तब तक बोरवेल के कमरे में ठहरे रहे थे जब तक रामू की चीख बंद नहीं हो गई। इससे दोनों ने अंदाजा लगा लिया कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद दोनों वहां से बाइक से निकले और अपने एक दोस्त के घर पर एक कमरे में दोनों ने रात बिताई। सुबह जब रामू की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई, इसके बाद धर्मेश फिर गांव पहुंचा और रो-रो कर पूरे गांव को दिखाया कि वह कितना दुखी है. वहां अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। वह लगातार पिता की मौत पर झूठे आंसू बहाते हुए नाटक करता रहा.

पिता से इसलिए चाहता था प्रापर्टी

पुलिस को जांच में पता चला है कि चार महीने पहले धर्मेश की शादी तय हुई थी. लड़की पक्ष को ये लगता था कि उसके नाम पर ढाई बीघा जमीन है लेकिन जब उन्हें पता चला कि उसे बेदखल कर दिया गया है तो रिश्ता करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पिता से वह खुन्नस मानने लगा। चूंकि संगीता के पति की मौत हो चुकी थी और वह अपने जेठ के साथ रहती थी व उसे रुपयों की जरूरत थी।

20 साल से ननिहाल में रह रहा था धर्मेश

एसीपी ने आरोपी धर्मेश के बारे में ये भी बताया कि उसके पिता यानी रामू और उसकी पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे. रामू की पत्नी अपने मायके रकीबाबाद गोसाईगंज में रहती थी। करीब 20 साल पहले उसका अपनी पत्नी से अलगाव हो गया था और करीब 20 साल से धर्मेश भी अपनी मां के साथ ही ननिहाल में रहता था। उसने अपने पिता के पास एक माह से आना-जाना शुरू किया था.

धर्मेश ने दिया था ये लालच

धर्मेश ने संगीता को लालच दिया था कि वह अगर उसके पिता को फंसा ले और पिता जब उसके नाम खेत कर देंगे तो वह उसे 10 बिसवा जमीन दे देगा। इस लालच में संगीता आ गई थी. दरअसल धर्मेश का खेत जिस स्थान पर था वहां पर प्लाटिंग का काम चल रहा था। इस पर संगीता को लगा कि अगर उसको जमीन मिल जाएगी तो इसके अच्छे दाम उसे मिल जाएंगे. इसी लालच में वह फंस गई.

ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके…पुलिस स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का Video हुआ वायरल