तहसील दिवस से नदारत रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस, वेतन कटौती के निर्देश

February 15, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज तहसील मलिहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरीयादियों की समस्या सुनवाई के दौरान प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम बराहिया खेड़ा, मजरा मुड़ियार के गाटा संख्या 1320, 1323 1324,1306 (खाद के गड्ढे) व 1321, 1322 व 1325 खलियान की सुरक्षित भूमि है जिस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।

उक्त के संदर्भ में मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचे कर उक्त भूमि का चिन्हांकन/सीमांकन करते हुए सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि किसान यूनियन व अन्य यूनियन का धरना प्रदर्शन तहसील कैंपस के अंदर शतप्रतिशत प्रतिबंधित किया जाए।

अगर किसी को धरना प्रदर्शन करना है तो तहसील कैंपस के बाहर करें। उन्होंने कहा कि तहसील कैंपस में धरना प्रदर्शन के दौरान आम जनमानस की शिकायतों के निराकरण/समाधान में कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं।

उक्त के पश्चात शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत मुदियारा की भूमि खसरा संख्या 1308 में दबंग व्यक्तियों द्वारा नवीन परती भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। दबंग व्यक्तियों द्वारा नवीन प्रति की भूमि पर कच्चा चकमार्ग बनाया गया है। जिस पर से विपक्षी प्रार्थी व अन्य ग्रामीणों को आने-जाने नहीं देते यदि कोई उक्त रास्ते से गुजर जाता तो लोग लड़ाई झगड़ा और मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं।

मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी अभियंता व संबंधित लेखपाल अनाउंसमेंट के दौरान अनुपस्थित मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तहसील दिवस में नदारत रहने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने व भविष्य में तहसील दिवस में पुनः नदारद मिलने पर वेतन कटौती करने के निर्देश दिये।

मंडलायुक्त ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। तहशील दिवस रजिस्टर के अवलोकन के दौरान उन्होनें कहा कि शिकायतों में गलत आख्या लगाने व कार्य मे शिथिलता बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंश निर्धारण की जो भी शिकायतें आ रही है उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि में समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Heart Attack: घोड़ी पर सवार दूल्हा लुढ़क गया और फिर नहीं उठा…मौत से कुछ देर पहले ही जमकर नाचा था डीजे पर-Video