Lucknow: रात में भी सरकारी अस्पतालों में दी जाएं ये सुविधाएं, मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

March 11, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: चिकित्सा स्वास्थ्य/आयुष की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सबसे पहले कहा कि टीबी प्रोग्राम उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति हरदोई 77.8 प्रतिशत, उन्नाव 87.7 प्रतिशत जो की लक्ष्य के सापेक्ष कम है।

इसी के साथ ही उन्होंने भौतिक प्रगति रिपोर्ट में सुधार लाने के निर्देश दिए। लखनऊ की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भौतिक प्रगति 91.9% समीक्षा के दौरान पाई गई। उन्होंने कहा कि समस्त टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत अपेक्षित लक्ष्यों को प्राप्त किया जाना है और टीबी रोगियों को शतप्रतिशत भुगतान कराया जाए। पीएचसी/सीएससी और अस्पतालों की वास्तविक क्रियाशीलता की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त इकाई यूपी के स्वास्थ्य केंद्र पोर्टल एवं HMIS पोर्टल पर समान रूप से सूचीबद्ध की जाए।

मंडलायुक्त ने आगे कहा कि सीएससी पर रात्रिकालीन सेवाएं, प्रसव सेवाएं व अन्य ओपीडी सेवाएं प्रभावी रूप से क्रियाशील रहे। चिकित्सको की उपस्थित चिकित्सालयों पर अनिवार्य किया जाए। नेत्र ज्योति अभियान कैटरेक्ट सर्जरी लखनऊ में 61.5% भौतिक प्रगति पाई गई।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की क्रियाशीलता की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया की समस्त केंद्र समय से खुले हैं जहां पर CHO तैनात नहीं है तो क्षेत्रीय एएनएम को निर्देशित किया जाए कि टीकाकरण दिवस को छोड़कर अन्य समस्त दिवसों में उपकेंद्र पर उपस्थित रहकर समस्त दैनिक ओपीडी अन्य कार्य संपादित करेंगे।

वह आगे बोलीं कि गैर संचारी रोगों से स्क्रीनिंग की प्रगति की समीक्षा के दौरान जनपद हरदोई, सीतापुर व उन्नाव की प्रगति राज्य औसत से कम पाई गई। इन जनपदों की भौतिक प्रकृति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि समस्त जनपदो द्वारा प्रत्येक गांव में टीकाकरण सत्र की भांति विशेष स्क्रीनिंग कैम्प लगाया जाए।

एनएचएम के अंतर्गत वित्तीय समीक्षा कमिटेड एवं वर्तमान उपलब्ध बजट के सापेक्ष लखनऊ में कुल आवंटित बजट 432.08 के सापेक्ष 195.24 पाई गई। व्य्य प्रतिशत 45.2 पाई गईं। उक्त के पश्चात FRU क्रियाशीलता, ई कवच के माध्यम से VHSND दिनों का नियमित अनुश्रवण , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पद्धति एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की प्रगति, ई रूपी वाउचर सीएमएस कार्यक्रम की प्रगति, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्धियां, जिला स्तरीय चिकित्सालय व निर्माण कार्यों की गहनता पूर्वक समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ जीoपी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-सड़क पर वॉक कर रही युवती पर अचानक कूद पड़े 8 कुत्ते, जमीन पर पटक कर नोच…Video देख कांप जाएगी रूह