बच्चे लगा रहे हैं झाड़ूं…शिक्षिकाएं कर रही डांस, सरकारी स्कूल के वायरल Video से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
Meerut: उत्तर प्रदेश से सरकारी स्कूलों की आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आती रहती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तरफ महिलाएं डांस कर रही हैं तो दूसरे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोई बच्चा झाडू लगा रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करने वाले ने दावा किया है कि डांस करने वाली महिलाएं मेरठ के कृष्णपुरी सरकारी विद्यालय की शिक्षिकाएं हैं और यहां पर बच्चों से शिक्षिकाएं झाड़ू लगवा रही हैं और खुद डांस करने में व्यस्त हैं.
MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि कृष्णपुरी सरकारी विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगाने, दरियां धोने और पर्दे धुलवाने का मामला सामने आया है. विवाद बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने वीडियो की जांच बैठा दी है.
यूपी में स्कूल की शिक्षिकाओं के डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !!
मेरठ के स्कूल में बच्चों से काम, शिक्षिकाएं कर रही डांस, कृष्णपुरी सरकारी विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगाने, दरियां धोने और पर्दे धुलवाने का मामला !!
छात्रों को स्कूल के विभिन्न कामों में लगाया गया, विवाद… pic.twitter.com/lFJTuwHBVM
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 13, 2025
खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जयप्रकाश सिंह का एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद इस मामले में उचित कार्यवाई होगी। फिलहाल ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसको लेकर खबर स्टिंग किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है.
यूपी में स्कूल की शिक्षिकाओं के डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !!
मेरठ के स्कूल में बच्चों से काम, शिक्षिकाएं कर रही डांस, कृष्णपुरी सरकारी विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगाने, दरियां धोने और पर्दे धुलवाने का मामला !!
छात्रों को स्कूल के विभिन्न कामों में लगाया गया, विवाद… pic.twitter.com/lFJTuwHBVM
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 13, 2025